मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
कार्यक्रम में उपस्थित नगरपालिका राज्य महासचिव माँगे राम तिगरा व सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान महिपाल सौदे ने कर्मचारियों के बीच अपनी बात रखते हुए बताया कि नगर निगम मेयर के द्वारा सफाई कर्मचारियों की हाजरियों पर गलत तरीके से गैर हाजिरी लगाने की संघ ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया था कि मेयर की इस बात को कल संघ नेताओं द्वारा मीडिया में भी उठाई गई थी जिसके जवाब में उन्होंने बताया था कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है और मैने किसी भी कर्मचारी की गैर हाजिरी नही लगाई लेकिन संघ नेताओं ने मेयर के इस बयान को झूठा क़रार देते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के सबूत है और जल्द ही हम इन सबूतों को जनता के बीच मे लेकर जायेंगे।
नेताओं ने मेयर को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते अपनी कर्मचारी विरोधी नीतियों में सुधार करें अन्यथा कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वही संघ नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के साथ 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को संघ के साथ हुई दो दौर की बातचीत में कर्मचारियों की कुछ न्यायोचित मांग, कोरोना बीमारी से मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता, 4000 रुपये मासिक जोखिम भत्ता, 1366 पेरोल दमकल कर्मचारियों को 2268 फायर ऑपरेटर के पदों पर समायोजित करने, नियमित दमकल कर्मियों को बिना शर्त एसीपी व प्रमोशन देने बारे सहित अन्य माँगो पर सहमति हुई थी। लेकिन 1 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक उन मांग के परिपत्र जारी नही किये गए, जिस कारण गुस्साए कर्मचारियों ने 1 दिन की हड़ताल का फैंसला लिया है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार समय रहते कर्मचारियों की माँगो का समाधान नही करती तो आने वाले समय में बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैंसला लिया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी मौजूदा हरियाणा सरकार की होगी।