Rohtak Shocked By Triple Murder : पहलवान परिवार के घर में घुसकर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां. तीन सदस्यों की मौत. बेटी घायल.
पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है. वारदात दोपहर करीब 3:45 बजे की है.
वहीं गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए व मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी, शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस सहित मौके पर पुलिस बल पहुंचा। मौके पर एफएसएल यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। घायल को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक भिजवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है। जहां तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई चल रही है। फोरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची है। मृतकों की शिनाख्त 42 वर्षीय प्रदीप, 40 वर्षीय बबली और प्रदीप की 60 वर्षीय सास रोशनी के रूप में हुई है। 17 वर्षीय बेटी नेहा उर्फ तमन्ना घायल है।
प्राथमिक
जानकारी में सामने आया है कि सभी को गोली मारी गई है। नेहा उर्फ तमन्ना के सिर में
गोली लगने के कारण पीजीआई ट्रामा सेंटर में लेकर आए हैं और जिस की हालत नाजुक है।
हाउस नंबर 1192/34 विजय
नगर रोहतक (थाना शिवाजी कॉलोनी) में प्रदीप उर्फ बबलू उम्र 45 साल इसकी पत्नी बबली उम्र 40 साल इसकी बेटी तमन्ना उम्र 17 साल व प्रदीप की सास रोशनी उम्र 60 साल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
जिसमें प्रदीप उर्फ बबलू उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई और घायल लड़की तमन्ना उर्फ नेहा मलिक को पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मौके पर एसपी खुद पहुंचे और उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी रोहतक में एक घर में तीन लाशें पड़ी हुई हैं। इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो गोलियों के खोल भी मिले और तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं एक युवती की सांसे चल रही थी जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।