डिपो होल्डऱ अपने नियमों का उल्लघंन करते हुए खुद का भी ओपीएच कार्ड बनाया हुआ है. साथ ही अपने राशन कार्ड में अपने भाई की पत्नी व बच्चों को भी लाभार्थी बना रखा है.
गांव बापौली निवासी शरण कुमार ने बताया
कि उनके गांव का डिपो होल्डऱ लंबे समय से कई राशन कार्डो में गड़बड़ी कर सरकारी
राशन हड़प रहा है। जिससे सरकार को नुकसान तो पहुंचाया जा ही रहा है साथ ही
जरूरतमंद लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है। डिपो होल्डऱ अपने नियमों का
उल्लघंन करते हुए खुद का भी ओपीएच कार्ड बनाया हुआ है। साथ ही अपने राशन कार्ड में
अपने भाई की पत्नी व बच्चों को भी लाभार्थी बना रखा है। जबकि उसका भाई सरकारी
नौकरी में है। ऐसे में वह ओपीएच कार्ड के लाभार्थी नहीं है। वहीं गांव के कुछ
राशनकार्डो में उनके परिवार से अलग लोगों के नाम दर्ज किएं हुएं है। गांव का एक
व्यक्ति गांव में नहीं रहता लेकिन दो तीन अलग अलग लोगों को साथ जोड़कर उनका बीपीएल
कार्ड बनाया हुआ है और उस पर मिलने वाली राशन सामग्री को खुद ही ले रहा है। ऐसे एक
नहीं कई मामले में है। जिनसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन भी हो
रहा है। उसकी शिकायत पर जब मामले की जांच हुई और गड़बड़ी सामने आई तो उससे कुछ
रिकवरी भी विभाग ने की। लेकिन इसमें भी अधिकारियों ने मिलीभगत की। गड़बड़ी 2013 से है लेकिन रिकवरी
2017 से की गई। जब से राशन कार्ड ऑनलाईन हुएं। इसकी भी जांच होनी
चाहिएं। पुलिस ने शिकायत पर कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।