हर दिन वह सुबह सैर के लिए जाता था. 26 अगस्त को भी वह सुबह घर से सैर के लिए निकला लेकिन वापिस नहीं
लौटा.
रादौर NEWS। दो दिन पहले सैर के लिए निकले अलाहर निवासी 20 वर्षीय निकिल का शव
आवर्धन नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को
सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। थाना जठलाना
प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि अलाहर निवासी सुमेरचंद ने पुलिस को शिकायत दी
थी कि उसका छोटा लड़का निकिल (20) बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। हर दिन वह सुबह सैर के लिए जाता
था। 26 अगस्त को भी वह सुबह
घर से सैर के लिए निकला लेकिन वापिस नहीं लौटा। पुलिस शिकायत पर मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी थी। लेकिन उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव आवर्धन नहर में तैर
रहा है। जिसे गोताखोरो की मदद से बाहर निकलवाया गया। जिसकी पहचान निकिल के रूप में
हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में 174 के तहत कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि सुबह के समय सैर के लिए निकला
गांव अलाहर निवासी निकिल वापिस घर नहीं लौटा। परिजनो ने उसकी काफी
खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव अलाहर निवासी
सुमेरचंद ने बताया कि उसका छोटा लड़का निकिल शाम के समय सैर के लिए निकला था।
लेकिन देर तक जब वह वापिस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका
कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
कर दी है।