पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ पंकज देसवाल की शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ पंकज देसवाल ने बताया
कि गांव रपड़ी की पंचायती भूमि पर निगम का 20 केवी का ट्रांस्फार्मर लगा हुआ था। सुबह के
समय किसी ने सरपंच को सूचना दी कि पंचायती भूमि लगे ट्रांस्फार्मर से किसी ने
सामान चोरी कर लिया। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और आसपास छानबीन की लेकिन कहीं
कोई सुराग नहीं लगा। चोरी की इस घटना से निगम को करीब 18400 रूपएं का
नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।