Schools celebrate Raksha Bandhan with fervor
स्कूलों में राखी उत्सव मनाया : मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता के जरिए बच्चों ने दिखाई प्रतिभा.
इंडियन पब्लिक स्कूल रादौर में आयोजित राखी मेकिंग
प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 190 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में
कक्षा छठीं से यशभ प्रथम, शौर्य द्वितीय व आरोही तृतीय स्थान पर रहा। जबकि कक्षा सातवीं
से दीक्षांत ने प्रथम, लक्षित ने द्वितीय व कृष्णा ने तृतीय, कक्षा आठवीं से
गनिष्का ने प्रथम, यशिका ने द्वितीय व अविशि ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं
को स्कूल प्रबंधक ईश मेहता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ईश मेहता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों
से हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहते है। उधर महाराजा अग्रसेन स्कूल गुमथला राव में
आयोजित राखी व कार्ड बनाओं प्रतियोगिता में कक्षा छठीं से बारहवीं तक के छात्रों
ने भाग लिया। छात्रों ने वेस्ट मेटेरियल से सुंदर-सुंदर राखी व कार्ड बनाएं। इस
अवसर पर छात्रों ने नृत्य भी किया। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने
मेंहदी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुदेश बंसल ने
बच्चों को राखी के त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि राखी का त्यौहार भाई बहन के
प्यार का प्रतीक है। इस अवसर पर अरूणा शर्मा, विशा कांबोज, किरण, अशोक कंबोज, वृंदा अरोड़ा, सुमन, निशा सलूजा, वंदना, शिवानी ,दिव्या, सुषमा इत्यादि
उपस्थित थे।