चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी के आरोप में तीन चोर गिरफ्तार किए हैं। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दो आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कांसापुर के पास दो युवक चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई रणबीर, मोहकम सिंह, कुलदीप विजय, विपन, सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों यूवको को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान कांसापुर डेहा बस्ती निवासी नरम सिंह उर्फ रोंगली व विशाल के नाम से हुई। इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को चोपड़ा गार्डन में सूने पड़े मकान से जेवरात व कैश चोरी कर लिया था। यह मामला संबंधी थाने में दर्ज है। आरोपी रोंगली पर पहले भी चोरी के 27 मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा आरोपी विशाल पर भी एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मोहकम सिंह, विजय, सुरेंद्र, कुलदीप की टीम ने जिंदल पार्क के पास से आजाद नगर निवासी सौरव को गिरफ्तार किया है, जिस ने पूछताछ में बताया कि उसने 19 अगस्त को रामपुरा मार्केट से दुकान के बाहर रखे मोटर चोरी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।