Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Sirsa- दिनदहाड़े लूटे 5 लाख, 3 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, वारदात cctv में हुए कैद

loot Rs 5 lakh : दिन दहाड़े लूट गन पॉइंट पर लूटे 5 लाख, 3 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, लुटेरे CCTV में हुए कैद, सिरसा के अरोड़वंश चौक के पास स्थित जिंदल बिल्डिंग मटीरियल की है घटना.

 डा. अर्पित जैन, एसपी सिरसा


सिरसा NEWS अनाज मंडी गेट नंबर चार के पास दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। सूचना पाकर सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुमार व शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और हर एंगल से मामले की जांच शुरू की। डीएसपी आर्यन चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। मामले के अनुसार रमेश जिंदल का पुत्र अंकुश जिंदल सुबह 11 बजे ई ब्लॉक स्थित घर से चला था। उसके हाथ में कैश का बैग था। जैसे ही वह दुकान में पहुंचा व कैबिन में बैठा तो दो आदमी मुंह बांधे हुए आए और पिस्तौल तान दी। इसके बाद कैश का बैग लेकर वहां से भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की हर एंगल से जांच की।

डा. अर्पित जैन, एसपी सिरसा

इस मामले में जांच कर रहे हैं. सीआइए की दो टीमें व सिटी की तीन टीमें लगाई गई हैं. साइबर सेल भी जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं. कुछ फुटेज हासिल हुई हैं जबकि अन्य कैमरों की भी फुटेज देख रहे हैं.

पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि तीन व्यक्तियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात से पहले रेकी भी हुई है।

पत्रकारों से बातचीत में रमेश जिंदल ने कहा कि मेरा बेटा अंकुश जिंदल सुबह 11 बजे घर से चलकर दुकान में आया था। दो व्यक्तियों ने पिस्तौल तानकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बैग में करीब पांच लाख रुपये कैश था। हम चाहते है कि डकैती का मामला दर्ज हो, आरोपियों की गिरफ्तारी हो, कैश की बरामदगी हो। पिस्तौल के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads