loot Rs 5 lakh : दिन दहाड़े लूट गन पॉइंट पर लूटे 5 लाख, 3 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, लुटेरे CCTV में हुए कैद, सिरसा के अरोड़वंश चौक के पास स्थित जिंदल बिल्डिंग मटीरियल की है घटना.
डा. अर्पित जैन, एसपी सिरसा
इस मामले में जांच कर रहे हैं. सीआइए की दो टीमें व सिटी की तीन टीमें लगाई गई हैं. साइबर सेल भी जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं. कुछ फुटेज हासिल हुई हैं जबकि अन्य कैमरों की भी फुटेज देख रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि तीन व्यक्तियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात से पहले रेकी भी हुई है।
पत्रकारों
से बातचीत में रमेश जिंदल ने कहा कि मेरा बेटा अंकुश जिंदल सुबह 11 बजे घर से चलकर दुकान में आया था। दो
व्यक्तियों ने पिस्तौल तानकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बैग में करीब पांच लाख
रुपये कैश था। हम चाहते है कि डकैती का मामला दर्ज हो, आरोपियों की गिरफ्तारी हो, कैश की बरामदगी हो। पिस्तौल के दम पर
इस वारदात को अंजाम दिया गया है।