Bharat Vikas Parishad : शिविर में डॉक्टरों की टीम ने नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. विपुल गोयल के नेतृत्व में 151 मरीजों की आंखों की जांच की.
शिविर में डॉक्टरों की टीम ने नेत्ररोग
विशेषज्ञ डा. विपुल गोयल के नेतृत्व में 151 मरीजों की आंखों की जांच की। शिविर में
पहुंचे लोगों को भाविप की ओर से निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम की
अध्यक्षता सरंक्षक मानसिंह आर्य व अध्यक्षता सुमित गोयल ने की। इस अवसर पर
मुख्यातिथि डा. विजय दहिया ने कहा कि इस प्रकार के शिविर गरीब व जरूरतमंद लोगों के
लिए काफी फायदेमंद होते है। इन शिविरों के आयोजन से वह व्यक्ति भी अपना ईलाज करवा
पाते है जो अस्पताल तक नहीं जा सकते। इसलिएं इस प्रकार के शिविरों का आयेाजन बेहद
जरूरी है। इससे सामाजिक सौहार्द की भावना भी पैदा होती है।
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष नीलम सचदेवा, जिला अध्यक्ष सविता
गुप्ता, डा. मोहित शर्मा, विरेंद्र गर्ग, डा. सतीश कांबोज, सतीश अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, उमेश गुप्ता, सुरेंद्र चोपड़ा, इंदरजीत सिंह, डॉ. बिमल गर्ग, विनोद गर्ग, अनुज अग्रवाल, सुभाष कांबोज, सुषमा गर्ग, रसमीन कौर, पिंकी गुप्ता, सावी गोयल इत्यादि
उपस्थित थे।