Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- सूने मकान से सोने-चांदी जेवर ले उड़े चोर

Thieves entered the deserted house, took gold and silver jewelry, the police filed a case!!


रादौर
NEWS छोटाबांस से एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने वहां से हजारों रूपएं के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिएं। मकान मालिक जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की सूचना लगी। जिसकी शिकायत रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।\

पुलिस को दी शिकायत में छोटाबांस निवासी रेश्मा ने बताया कि सुबह के समय वह किसी काम से घर से गएं हुएं थे। शाम के समय जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि मकान में सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने जांच की तो पता चला कि उनके रखे चांदी की जंजीर, पाजेब, सोने की चैन व बालियां वहां से गायब थी। जिनकी कीमत करीब 40 हजार रूपएं थे। उन्होंने आसपास इसकी छानबीन भी की लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads