मेरी फसल मेरा ब्यौरा व मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम की समीक्षा बैठक
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जिला सचिवालय के सभागार में मेरी फसल मेरा ब्यौरा व मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सुरेन्द्र पाल सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ जसविन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया व जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी शंकर लाल गोयल, तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बैठक में आए सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वह मेरी फसल मेरा ब्यौरा से सम्बन्धित किसानों की लम्बित शिकायतों का जल्द से जल्द से निपटारा करवायें ताकि किसानों को पंजीकरण में कोई समस्या न आए व किसान मंड़ी में अपनी फसल आसानी से बेच सके।
उप कृषि निदेशक डा. जसविन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार मेरी फसल मेरा ब्यौरा में 100 प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य है। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वह उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवायें। यदि पंजीकरण करवाने में कोई समस्या आती है तो वह अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत किसान धान के स्थान पर चारा/दलहन/सब्जियां लगाकर व खाली खेत रखकर भी सरकार से 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि प्राप्त कर सकते है।