Haryana Minister for Jails, said that a recommendation for release of 17 prisoners, who have shown good conduct, lodged in various jails of the State would be sent to the government. The government will take the final decision for their release.
Haryana Minister for Jails, Ranjit Singh
was presiding over a meeting of the State Level Committee in this regard today.
He said that the meeting discussed the release of 42 prisoners on the basis of
good conduct and their behaviour while in Jail. These matters are being sent to
the government for the final decision. The government considers the release of
well behaved prisoners on Independence Day and Republic Day.
मंत्री रणजीत सिंह आज इस
संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
बैठक में 42
कैदियों को
अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने तथा जेल में रहते हुए उनके व्यवहार पर मंथन किया
गया। इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार
द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रिहा
करने पर विचार किया जाता है।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल राजीव
अरोड़ा,
पुलिस महानिदेशक
जेल शत्रुजीत कपूर,
आईजीपी जेल जगजीत
सिंह,
एलआर श्रीमती
बिमलेश तंवर सहित अनेक वरिष्ठï अधिकारी मौजूद थे।