Jannayak Janta Party
जजपा जिला कार्यकारणी में सभी समाज को देंगे अहम जिमेवारी
इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा युवा साथियो व अल्पसंख्यक
वर्ग के लोगो को पार्टी के साथ जोड़ने बारे मैं बल दिया। इस अवसर पर अन्य दलों को छोड़कर कई युवा साथीयो ने जजपा का
दामन थामा। इस मौक़े पर सभी
नेताओं ने जजपा और संगठन को मज़बूत करने पर बल दिया।
मोहसिन चौधरी ने कहा कि यदि कोई गरीब किसान, कमेरे, पिछड़े छोटे
व्यपारी और विशेष तौर से अल्पसंख्यक वर्ग की सुध ले सकता है तो वो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला है। जो दिन-रात प्रदेश के
लोगो की सेवा में लगे हुए हैं, चाहे महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में पचास फीसदी
हिस्सेदारी की बात हो, युवाओं को 75% रोजगार का क़ानून
बनवाने की बात हों, बुढ़ापा पेंशन
बढ़वाने की बात हो, किसान कि फसल का
एक एक दाना खरीदने की बात हो,ऐसे बहुत से कार्य हैं जो दुष्यंत चौटाला प्रदेश हित के लिए
कर रहे है जिनका मुख्य ध्येय खुशहाल सर्वसमाज की स्थापना से प्रदेश को तरक्की की
तरफ लेकर जाना है।
बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने एक जुटता से कहा कि जिला
में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को मजबूत किया जाएगा, मोहसीन चौधरी ने कहा कि चौधरी देवीलाल के बाद अल्पसंख्यक
प्रकोष्ठ को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विशेष महत्व
दिया है।
चौधरी अर्जुन सिंह जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान, कमेरे और
मज़दूरों के हित की लड़ाई उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लड़ रहे हैं। इस अवसर पर इंतज़ार अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
ने पार्टी नेताओं को विश्वास दिलाया कि पार्टी जो भी उनकी ड्यूटी लगाएंगे उन
कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आज की बैठक को
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर गुरविंदर तेजली, मक़सूद अली, असलम ख़ान, माँगे राम गुदयानी, कमल चमरोडी, मोहिंदर आर्य, रवि चौधरी, अमित खंडवा, आशीष ताजपुर, आँशु पंडित, रेहाना चौधरी, सुभास श्रेणी, कुलबीर सिंह आदि काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।