𝐇𝐀𝐑𝐘𝐀𝐍𝐀 𝐆𝐎𝐕𝐄𝐑𝐍𝐌𝐄𝐍𝐓 𝐇𝐀𝐒 𝐃𝐄𝐂𝐈𝐃𝐄𝐃 𝐓𝐎 𝐈𝐍𝐂𝐋𝐔𝐃𝐄 𝐓𝐇𝐄 𝐏𝐑𝐎𝐃𝐔𝐂𝐄 𝐎𝐅 𝐁𝐀𝐉𝐑𝐀 𝐅𝐑𝐎𝐌 𝐓𝐇𝐈𝐒 𝐊𝐇𝐀𝐑𝐈𝐅 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝐈𝐍 𝐓𝐇𝐄 '𝐁𝐇𝐀𝐕𝐀𝐍𝐓𝐀𝐑 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐏𝐀𝐘𝐄𝐄 𝐘𝐎𝐉𝐀𝐍𝐀' 𝐈𝐍 𝐓𝐇𝐄 𝐈𝐍𝐓𝐄𝐑𝐄𝐒𝐓 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐀𝐑𝐌𝐄𝐑𝐒 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄.
चंडीगढ़ NEWS। हरियाणा सरकार
ने प्रदेश के किसानों के हित में इस खरीफ सीजन से बाजरे की उपज को भी ‘भावांतर भरपाई योजना’ में शामिल करने का
निर्णय लिया है। यह योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इससे पहले, हरियाणा में बागवानी
फसलों के लिए भी ‘भावांतर भरपाई योजना‘ लागू की जा चुकी है। इस योजना में 21 बागवानी फसलों को
शामिल किया गया है।
Haryana Government has
decided to include the produce of Bajra from this Kharif season in the
'Bhavantar Bharpayee Yojana' in the interest of the farmers of the State.
Haryana is the first State in the country to implement this scheme. Earlier,
'Bhavantar Bharpayee Yojana' has also been implemented for horticulture crops
in Haryana. 21 horticultural crops have been included in this scheme.
The Chief Minister, Manohar
Lal informed that the following decisions have been taken regarding the
purchase of Bajra..
1. Considering the difference in
price of the Average Market Price and MSP of Bajra as Bhavantar price, post the
verification of the crops of registered farmers on the 'Meri Fasal-Mera Byora'
portal, if the given details are found correct then farmers will be given Rs.
600 per quintal on the average yield.
2. The minimum support price for
Bajra has been fixed at Rs. 2,250 per quintal, while the neighboring States of
Rajasthan and Punjab have given no MSP of Bajra this time as well. It seems
that this time also the procurement of Bajra will not be done by them.
3. In such a situation, there is a
possibility of Bajra (Millet) coming from these States to be sold in Haryana.
Therefore, it has been decided to compensate only those farmers of Haryana
State who have registered on 'Meri Fasal-Mera Byora' portal for buying millet.
To maintain the yield price, the Government agency will buy 25 percent of the
produce.
4. In Kharif-season 2021, 2.71 Lakh
farmers have registered on Meri Fasal-Mera Byora portal for millet. Out of
this, about 8.65 lakh acres of land has been verified. As soon as the
procurement starts, Rs. 600 per quintal will be paid according to the average
yield through DBT in the accounts of the farmers. This payment will be made
only to the verified farmers registered on the 'Meri Fasal-Mera Byora' portal.
5. In this season, the Government
will purchase five crops at the minimum support price.
6. In Kharif crops, in addition to
millet, the purchase of moong, maize and paddy will start from October 1, 2021
and the purchase of groundnut will start from November, 2021.
7. Apart from this, the State
Government is also going to procure Toor, Urad And Sesame for the first time
which will start from December 1, 2021.
8. Farmers are being encouraged to
grow crops like Oilseeds and Pulses like Moong, Tur, Castor, Groundnut in place
of Millet. A grant of Rs. 4,000 per acre will be given to the farmers who sow
alternative crops in place of Bajra and reduce the total production of Bajra.
9. 86 procurement centres have been
set up for the purchase of Bajra, 38 for Moong, 19 for Maize and 7 for
Groundnut purchase in the State. 199 procurement centres have also been set up
for the purchase of paddy.
10. In addition, 72 additional
procurement sites have also been identified. If there will be huge arrivals at
the procurement centres, then these sites will be used for the purchase of
paddy.
ये भी पढ़ें: पंजाब: सिद्धू नेप्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि बाजरे की खरीद के बारे में निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं..
1. बाजरे के औसत
बाजार भाव व एम.एस.पी. के अंतर को भावांतर मानते हुए ‘मेरी फसल-मेरा
ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकृत
किसानों की फसल के सत्यापन उपरांत सही पाये गये किसानों को औसतन उपज पर 600 रुपये प्रति क्विंटल
भावांतर दिया जाएगा।
2.बाजरे के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि पड़ौसी राज्यों राजस्थान और पंजाब ने इस बार भी बाजरे का कोई एम.एस.पी. घोषित नहीं किया है और लगता है कि वे पहले की तरह इस बार भी बाजरे की खरीद नहीं करेंगे।
3.ऐसे में इन राज्यों से बाजरा हरियाणा में बिकने के लिए आने की आशंकाएं हैं। इसलिए हरियाणा प्रदेश के उन किसानों का ही बाजरा खरीदने के लिए भावांतर पर भरपाई करने का निर्णय लिया गया है, जिन्होंने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। उपज भाव को मेनटेन करने के लिए बाजार भाव पर 25 प्रतिशत उपज सरकारी एजेंसी खरीदेगी।
4. खरीफ -सीजन 2021 में बाजरे के लिए 2 लाख 71 हजार किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। इसमें से लगभग 8 लाख 65 हजार एकड़ भूमि का सत्यापन हुआ है। खरीद शुरू होते ही किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 600 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर औसत उपज के अनुसार भुगतान कर दिया जाएगा। यह भुगतान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर सत्यापित किसानों को ही किया जाएगा।
5. इस सीजन में सरकार पांच फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगी।
6. खरीफ फसलों में बाजरे के अतिरिक्त मूंग, मक्का और धान की खरीद 1 अक्तूबर से और मंगफली की खरीद 1 नवम्बर से शुरू होगी।
7. इसके अलावा, राज्य सरकार पहली बार अरहर, उड़द और तिल की खरीद भी करने जा रही है जो 1 दिसम्बर से शुरू होगी।
8. किसानों को बाजरे के स्थान पर तिलहन और दलहन जैसे कि मूंग, अरहर, अरंडी, मूंगफली जैसी फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बाजरे के स्थान पर वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने और कुल बाजरे का उत्पादन कम करने वाले किसानों को ही 4,000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा।
9. प्रदेश में बाजरे की खरीद के लिए 86, मूंग की खरीद के लिए 38, मक्का के लिए 19 तथा मूंगफली की खरीद के लिए 7 खरीद केन्द्र बनाये गये हैं। धान की खरीद के लिए भी 199 खरीद केन्द्र बनाये गये हैं।
10. इसके अलावा 72 अतिरिक्त खरीद स्थलों की भी पहचान की गई है। यदि खरीद केन्द्रों पर भारी मात्रा में आवक होगी, तो इन स्थलों का उपयोग धान की खरीद के लिए किया जाएगा।