Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- पंचकूला में स्थापित होगा हरियाणा का अपनी तरह का पहला टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐦 𝐢𝐬 𝐚 𝐠𝐫𝐞𝐚𝐭 𝐭𝐨𝐨𝐥 𝐟𝐨𝐫 𝐲𝐨𝐮𝐭𝐡 𝐭𝐨 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞 𝐢𝐝𝐞𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 𝐚𝐬 𝐰𝐞𝐥𝐥 𝐚𝐬 𝐜𝐮𝐥𝐭𝐮𝐫𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐠𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐥𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐓𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐭 𝐅𝐚𝐜𝐢𝐥𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲.


चंडीगढ़
NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन युवाओं के लिए विचार धाराओं के साथ-साथ संस्कार बदलने का भी एक बेहतर साधन होता है। इसके अलावा, क्षेत्र की उपलब्धता के आधार पर आकर्षण और आय का मुख्य स्रोत भी होता है।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में पहले टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक व दर्शनीय डे टूर बस पैकेज की भी शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में पहला टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर खोला गया है। ऐसे और भी केंद्र खोले जाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में खेल एवं अन्य एडवेंचर गतिविधियों की शुरुआत करके प्रदेश में  साहसिक एक्टिविटीज़ को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि हरियाणा को टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत से देशों में टूरिज्म आय का एक मुख्य साधन है। कोरोना के समय कई देशों की आय प्रभावित हुई और लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। अब वे देश धीरे-धीरे आर्थिक रूप से  उभर रहे  है।

The Chief Minister said that by introducing sports and other adventure activities in tourism Haryana can be developed as a tourism hub. He said that tourism is a source of income in many countries and the world. At the time of Corona, there was a change in the income and mindset of the people of many countries and they are now recovering from the economic crisis. The Chief Minister said that hills like Morni are being developed into an adventure destination. Along with this, activities like water sports, air sports, boating, paragliding etc. are being started in Tikkar Tal on World Tourist Day. With the efforts of the government, tourism is being increased in the hilly and forest areas of Haryana besides Faridabad and Gurugram.

The Chief Minister said that the first Tourist Facilitation Centre has been opened in Panchkula and more such centres will be opened soon. The Chief Minister also launched a City Tour Bus Service - "Scenic Tour Package." This bus will run twice a week and will cover Panchkula, Kalka, Mansa Devi, Nada Sahib etc. He said that such activities would strengthen the economic condition of the region and increase employment opportunities. It is the effort of the government that tourism should reach the homes of the people, so the Government has come up with a Home Stay Policy. Along with this, hot air balloon will also be started from Pinjore. Thus, Panchkula district will become the centre of tourist attraction.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन स्थानों में धार्मिक व ऐतिहासिक टूरिज्म बड़ी संख्या में नहीं है ऐसे स्थानों पर मोरनी जैसी पहाड़ियों को एडवेंचर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही, टिक्कर ताल में वाटर स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियां विश्व टूरिस्ट डे पर शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा हरियाणा के पर्वतीय और वन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या को  बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक व दर्शनीय डे टूर बस पैकेज कार्यक्रम के तहत यह बस सप्ताह में दो बार चलेगी और पर्यटकों को पंचकूला, कालका, मनसा देवी, नाड़ा साहिब आदि धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि टूरिज्म घरों तक आए इसलिए स्टे होम पॉलिसी लेकर आए हैं। इसके साथ ही, पिंजौर से हॉट एयर बैलून की शुरुआत की जाएगी। इस प्रकार, पंचकूला जिला पर्यटकों के आकर्षण  का केंद्र बनेगा।

ये भी पढ़ें: हरियाणा पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा मोरनी-टिक्करताल: मनोहर लाल 

इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, टूरिज्म के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम डी सिन्हा एवं निदेशक अमरजीत सिंह मान, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष भाजपा अजय शर्मा सहित उपायुक्त विनय प्रताप सिंह और पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह भी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads