𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐌𝐨𝐫𝐧𝐢-𝐓𝐢𝐤𝐤𝐚𝐫 𝐓𝐚𝐚𝐥 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐢𝐭𝐬 𝐨𝐰𝐧 𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲'𝐬 𝐦𝐚𝐩. 𝐍𝐨𝐰 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐭𝐬 𝐩𝐚𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐚𝐭𝐭𝐫𝐚𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐱𝐜𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐞𝐫𝐨 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐓𝐢𝐤𝐤𝐚𝐫 𝐓𝐚𝐚𝐥. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐆𝐨𝐚, 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐚𝐜𝐭𝐢𝐯𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐓𝐢𝐤𝐤𝐚𝐫 𝐓𝐚𝐚𝐥 𝐢𝐧 𝐍𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी
टिक्करताल में टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर आवश्यक व्यवस्था की
जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में एक निजी होटल समूह ने आज पर्यटकों के लिए
हैलीकॉप्टर सुविधा की प्रयोगात्मक शुरूआत भी कर दी है। लाइसेंस आदि की आवश्यक
औपचारिकता पूर्ण करने के बाद यह सुविधा और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि
टिक्करताल में पैराग्लाइडिंग की सुविधा भी जल्द शुरू हो जाएगी, इसमें कुछ
औपचारिकताएं अभी बाकी है, जो शीघ्र पूरी कर ली जाएंगी। वहीं पिंजौर में भी हॉट बैलून गतिविधि
के लिए कंपनी से समझौता हो चुका है, यह भी जल्द शुरू होगी।
मोरनी-टिक्करताल क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी और पेट्रोल पंप आदि
की व्यवस्था बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
The Chief Minister said that all necessary arrangements would be made to promote tourism activities in Morni Tikkar Taal. This facility will increase further after completing the necessary formalities of licensing etc. Manohar Lal said that the facility of paragliding in Tikkar Taal would also be started soon, some formalities are yet to be completed, which would be completed soon. He further informed that an agreement has been signed with the company for organising hot balloon activity in Pinjore, which will also start soon. Work is being done to make arrangements for mobile connectivity, road connectivity and petrol pump etc. in the Morni-Tikkar Taal area added Manohar Lal.
अन्य स्थानों पर भी वाटर स्पोर्टस को
दिया जाएगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई अन्य स्थानों पर वाटर स्पोर्टस गतिविधियां शुरू करने की योजना है। कुरुक्षेत्र का ब्रह्मसरोवर, करनाल की कर्ण लेक, दमदमा लेक,रोहतक में तिलियार लेक आदि में भी वाटर स्पोर्टस गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं।
The Chief Minister said that there are plans to start water sports activities at many other places in the state. Water sports activities can also be started in Brahma Sarovar, Kurukshetra, Karnal lake, Karnal, Damdama lake, Tiliyar lake etc.
होम स्टे और फॉर्म स्टे पॉलिसी से
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी-टिक्करताल क्षेत्र में लोगों का रोजगार बढ़ाने की योजना के तहत होम स्टे पॉलिसी बनाई गई है। इस पॉलिसी से लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही पर्यटकों को भी अधिक सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस क्षेत्र में फॉर्म टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। इससे अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे और वे ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्र का रोमांच उठा सकेंगे।
The Chief Minister said that under the scheme to increase the employment opportunities for people in the Morni-Tikkar Taal area, a Home Stay Policy has been launched. With this Policy, the income of the people will increase as well as tourists will also get more facilities. Besides this, plans have been made to promote farm tourism in this area, he added. This will attract more and more tourists and they will be able to take the adventure of rural and hilly areas, said Manohar Lal.
वाटर पुलिंग पॉलिसी जल्द
The Chief Minister said that a water pooling policy would be brought soon to solve the problem of waterlogging in some areas of the state. Under this, lakes will be constructed in the areas where there is a problem of waterlogging, so that along with land reclamation, tourism can be promoted.
हरियाणा की जीडीपी में टूरिज्म का
हिस्सा अभी कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा देने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। अभी तक प्रदेश की जीडीपी में टूरिज्म का हिस्सा बहुत कम यानी मात्र 0.3 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। पर्यटन विभाग के कुछ प्राइम लोकेशन को घाटे से उभारने के लिए पीपीपी मोड पर काम करने की भी संभावना है।
The Chief Minister said that there is ample scope to promote tourism in Haryana. So far, the share of tourism in the GDP of the state is only 0.3 per cent. Haryana government is making continuous efforts to increase this. The tourism department is also likely to work on PPP mode to recover some prime locations from losses.
रेणुका किशाऊ डैम से जल्द पानी मिलेगा
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री
ने कहा कि रेणुका किशाऊ डैम का कार्य पूर्ण होने में अभी समय लगेगा। इस डैम के
बनने से हरियाणा को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है। अभी उत्तराखंड और हिमाचल के बीच
पावर जैनरेशन की हिस्सेदारी को लेकर कुछ विवाद है, जो उन प्रांतों ने सुलझाना है। इससे
हरियाणा को 40.7 प्रतिशत पानी मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान
सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा एवं अधिकारी मौजूद रहे।
Replying to a question, the Chief Minister said that it would take time to complete the work of Renuka Kishau Dam. Haryana is going to get a lot of benefits from the construction of this dam. Right now there is some dispute between Uttarakhand and Himachal regarding the share of power generation, which those provinces have to resolve, he added. He said that Haryana will get 40.7 per cent water with this. Additional Principal Secretary to Chief Minister, Dr Amit Agrawal, Principal Secretary, Tourism Department, M.D Sinha and other officers were present on this occasion.