Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- श्वेता कांबोज का सिविल सेवा में रैंक हासिल करना स्कूल के लिए भी गर्व

श्वेता कांबोज का स्कूल में सम्मान समारोह

रादौर NEWS डी.ए. वी.पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करने वाली स्कूल की भूतपूर्व छात्रा श्वेता कांबोज को आमंत्रित किया गया और उसके कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रिसिंपल रमन शर्मा के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। रमन शर्मा ने श्वेता कांबोज को पुष्प गुच्छ देकर उसका हौंसला बढ़ाया। जिसके बाद छात्रों के मिठाई बांटी गई। इस दौरान श्वेता कांबोज की मां मुकेश रानी भी उनके साथ मौजूद रही।

श्वेता कांबोज (𝟐𝟐 वर्षीय) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 𝟓𝟒𝟒वां रैंक हासिल किया है. खास बात यह है कि श्वेता ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में ही हासिल की. उनका मानना है कि लड़कियों को अपने सपनों की उडान को भरने से हिचकिचाना नहीं चाहिएं. अगर माता पिता सहयोग नहीं कर रहे तो उन्हें माता पिता से बात कर अपने लक्ष्य के बारे बताना चाहिएं. उन्हें विश्वास है कि अगर लड़कियां प्रयास करे तो माता पिता भी उनकी हर संभव मदद करने से पीछे नहीं हटेगें.  

इस अवसर पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि श्वेता ने यह परीक्षा पास करके स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। श्वेता ने डी.ए.वी.स्कूल रादौर से पांचवीं से बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। ग्रामीण अंचल से निकलकर पहले ही प्रयास में इस तरह की सफलता प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि स्कूल की शिक्षा प्राप्त करते समय श्वेता ने कभी टयूशन नहीं ली। उसने अपनी कड़ी मेहनत से हर परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास की। इस अवसर पर श्वेता कांबोज ने भी अपने विचार छात्रों के साथ सांझा किएं और कहा कि स्कूली शिक्षा छात्रों की नींव को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाती है और वह खुद को भाग्यशाली मानती है कि इस शिक्षण संस्थान ने उसकी इस नींव को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दिया। उसके अध्यापकों ने भी हमेंशा उसका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। जिसके कारण ही वह ऐसी सफलता प्राप्त कर पाई। श्वेता ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। हमें हमेशा आगे बढऩे का कार्य करना चाहिएं। खासकर लड़कियों को समाज की रूढिवादी सोच से आगे बढ़कर कुछ करने का प्रयास करना चाहिएं। उनके रास्ते में कई प्रकार की मुश्किलें भी आएंगी लेकिन वह अपनी हिम्मत से सब मुश्किलों को हरा सकती है। इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा, सुशील शर्मा, सुशीला जोली, अंजू बैनीवाल, अमित शास्त्री, वसीमा धीमान इत्यादि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 29 युवाओं ने UPSC में नाम रोशन किया


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads