उपायुक्त मुकुल कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सीआरपीएफ की साईकिल रैली का पुलिस लाईन में किया स्वागत, जवानों ने प्रस्तुत किए देश भक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशासन ने सेवानिवृत सेना अधिकारियों को किया सम्मानित.
कुरुक्षेत्र NEWS। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के
तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा जम्मू से दिल्ली तक साईकिल रैली
से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। इस धर्मनगरी में सीआरपीएफ की रैली के पहुंचने पर
प्रशासन की तरफ से जोरदार स्वागत करने का प्रत्येक क्षण एतिहासिक नजर आ रहा है।
वे मगंलवार को पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले सीआरपीएफ की साईकिल रैली का पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर उपायुक्त मुकुल कुमार, एसपी हिमांशु गर्ग, डीएसपी सुभाष कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया और सबसे पहले मेहमानों व जवानों ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र भेंट कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान सीआरपीएफ की बैंड की टुक्ड़ी ने मधुर घुन में बैंड़ बजाकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया और सीआरपीएफ के जवान मोहित व अन्य जवानों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुुति दी। इस कार्यक्रम में उपायुक्त मुकुल कुमार व एसपी हिमांशु गर्ग ने सेवानिवृत सेना अधिकारियों पवन सैनी, कर्मवीर सिंह, रुलदू राम, ललित गेरा, गुरमेल सिंह, रमेश कुमार, रविंद्र कोशिक, अजय शर्मा, कुलवंत सिंह, रणधीर सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा जम्मू से दिल्ली तक आयोजित की जा रही है। इस साईकिल रैली के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की साईकिल रैली का नेतृत्व कर रहे भानु प्रताप सिंह उप महानिरीक्षक ग्रुप सैंटर जम्मू की तरफ से किया जा रहा है। डीआईजी ग्रुप सैंटर सोनीपत डीएस ग्रेवाल ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा भारत के आजादी के 𝟕𝟓 वर्ष पुरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का 𝟐𝟑 सितंबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को जम्मू से हरी झंडी देकर रवाना किया गया है। यह साईकिल रैली 𝟖𝟏𝟎 किलोमीटर का सफर तय करके राजघाट नई दिल्ली में सम्पन्न होगी।
डीआईजी अमर सिंह नेगी ने कहा कि इस साईकिल रैली में 𝟐𝟓 साईक्लिस्टों सहित करीब 𝟏𝟎𝟎 लोग साथ चल रहे है। यह रैली जम्मू, पंजाब, हरियाणा से होकर दिल्ली पहुंचेंगी। इस साईकिल रैली को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से 𝟐𝟖 सितंबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को सुबह आगामी सफर के लिए रवाना किया गया था और यह साईकिल रैली 𝟐𝟖 सितंबर को अम्बाला से होते हुए सायं 𝟓 बजे तक कुरुक्षेत्र पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में पहुंचीं।
इस साईकिल रैली को आगामी सफर के लिए भारतीय हाकी टीम के कांस्य पदक विजेता सुरेन्द्र कुमार पालड द्वारा पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र से 𝟐𝟗 सितंबर को सुबह 𝟔 बजकर 𝟑𝟎 मिनट पर हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा। आगे यह रैली करनाल, पानीपत, सोनीपत जिलों से होते हुए दिल्ली तक का अपना सफर तय करेगी। इस कार्यक्रम के अंत में सीआरपीएफ की तरफ से डीएसपी सुभाष कुमार को सहयोग देेने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों व सीआरपीएफ की तरफ से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एसआई व पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने किया।