इच्छुक ठेकेदार निर्धारित तिथि व समय पर पंहुच कर टैण्डर के लिए बोली देवें..
सोनीपत 𝐍𝐄𝐖𝐒। जिला जेल अधीक्षक एस गोदारा ने बताया कि जिला कारागार में बंदियों के भोजन के पश्चात बची हुई रोटियां, दाल, सब्जी व छानस / पलोथन का आटा प्रतिदिन उठाने के लिए टेंडर किया गया है। उन्होंने बताया कि बची हुई रोटियां, दाल, सब्जी व छानस / पलोथन का आटा प्रतिदिन उठाने के लिए 𝟎𝟏 अक्तूबर से 𝟑𝟏 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟏 तक का टैण्डर जिला कारागार सोनीपत के कार्यालय में दिनांक 𝟑𝟎 सितम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को प्रात: 𝟏𝟏 बजे होगा। इच्छुक ठेकेदार निर्धारित तिथि व समय पर पंहुच कर टैण्डर के लिए बोली देवें।
जेल अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को अपने टैण्डर के लिए 𝟎𝟓 हजार रूपये बतौर धरोहर राशि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करवाने होगें, जोकि स्वीकृत ठेकेदार को छोडक़र मौके पर ही तुरन्त वापस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वीकृत ठेकेदार को जिला कारागार से बची हुई रोटियां व दाल, सब्जी प्रतिदिन उठानी होंगी। उन्होंने बताया कि स्वीकृत ठेकेदार की अवधी 𝟎𝟏 अक्तूबर से 𝟑𝟏 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟏 तक या सरकार जब तक उचित समझे तब तक के लिए होगी। यदि स्वीकृत ठेकेदार द्वारा उपरोक्त शर्तों को तोड़ा जाता है तो इसकी धरोहर राशि जब्त करके ठेके को समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वह बिना कारण बताए किसी भी टैण्डर को स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि बोली के दौरान टैण्डर
में उत्पन्न किसी भी प्रकार के झगड़े या व्यवधान का निपटारा स्थानीय न्यायालय में
होगा। इसके अलावा ठेकेदार द्वारा जेल के अन्दर किसी भी बन्दी से किसी प्रकार का
लेन- देन या व्यवहार नहीं करेगा और ना ही किसी प्रकार का ऐसा कार्य करेगा जो जेल
नियमों के विरूद्ध हो। यदि ठेकेदार द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसे नियमों के
अनुसार दण्डित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ठेके से संबंधित अन्य शर्ताे के
बारे में इच्छुक ठेकेदारों को मौके पर ही बता दिया जाएगा।