Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, हाथ लगा अवैध हथियारों का जखीरा, चार गिरफ्तार

With the arrest of four people, the Haryana Police claimed to have busted an interstate gang of arms smugglers allegedly involved in supplying illegal weapons to gangsters in Delhi-NCR and neighboring states, an official spokesperson said.


चंडीगढ़
NEWS
हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में गैंगस्टरों को अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

A huge cache of arms including 35 country-made pistols and 45 magazines were seized from their possession, the Haryana Police spokesperson said. "The arrested people have been as identified as prime accused Mahfooz alias Fozi, a resident of district Saharanpur (UP), presently living in Panipat, Hira Lal, Santosh Nigam and Rai Singh, all native of district Dhar in Madhya Pradesh," he said.

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में 𝟑𝟓 देशी पिस्टल और 𝟒𝟓 मैगजीन बरामद की गई हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुख्य आरोपी महफूज उर्फ फोजी निवासी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हालिया पानीपत जिला धार मध्य प्रदेश के हीरा लाल, संतोष निगम और राय सिंह के रूप में हुई है।

डीजीपी हरियाणा, पी.के. अग्रवाल ने एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रभावी जांच के कारण ही हथियार तस्कर गिरोह पर नकेल कसते हुए भारी मात्रा में अवैध असला बरामद किया गया है।

एक इनपुट के बाद, पुलिस ने महफूज को 𝟏𝟖.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को पानीपत से 𝟓 देशी पिस्तौल और 𝟏𝟎 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया जबकि हीरा लाल को 𝟐𝟒.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को तथा दो अन्य आरोपियों को 𝟑𝟎.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

अब तक की गई जांच से खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी महफूज अपने संपर्क मध्य प्रदेश निवासी बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव से अवैध हथियार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि में बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी का मकसद 𝟏𝟐𝟎𝟎𝟎-𝟏𝟓𝟎𝟎𝟎 रुपये में एक अवैध हथियार लाकर उसे 𝟒𝟓𝟎𝟎𝟎 से 𝟓𝟎𝟎𝟎𝟎 रुपये में सप्लाई कर पैसा बनाना था।

इससे पहले, महफूज अपनी टैक्सी चलाता था और एक साल पहले टैक्सी लेकर जाने के दौरान वह बच्चन सिंह के निकट संपर्क में आया, जो अवैध हथियार बनाने को काम करता था। बच्चन सिंह ने उसे अवैध हथियारों को यूपी और हरियाणा में महंगे दामों बेचकर जल्दी पैसा कमाने का लालच देते हुए कहा कि वहां बहुत गैंगवार है इसलिए अवैध हथियारों की भारी मांग है। इस प्रकार वह जल्दी अमीर बन सकता है।

जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में महफूज 𝟏𝟖.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को बच्चन सिंह से 𝟓 देशी पिस्तौल और 𝟏𝟎 मैगजीन सस्ते दर पर खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाया था। आरोपी ने बताया कि उसने 𝟑𝟎 अवैध हथियारों की डिमांड की थी जिस पर बच्चन सिंह ने कहा कि भारी मात्रा में हथियारों के साथ पकड़ा जा सकता है। बच्चन सिंह ने कहा कि वो अपने गुर्गों के माध्यम से 𝟑𝟎 असले पहंुचा देगा।


     Read this also....      

Chandigarh- ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरियों के ‘कॉमन एलिजिबलिटी टैस्ट’  की सरकार ने तारीख बढ़ाई

𝟐𝟒.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को आरोपी हीरा लाल, संतोष निगम और राय सिंह महफूज को हथियार सप्लाई करने पानीपत आए थे, जिसमें हीरा लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही दोनों आरोपी पानीपत रेलवे स्टेशन के पास एक जर्जर मकान में अवैध हथियार छिपाकर अपने गांव वापस भाग गए।

संतोष निगम और राय सिंह को भी 𝟑𝟎.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को पिपलिया मंडी जिला मंसौर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया और पानीपत में छिपाए गए असले को भी निशानदेही पर बरामद किया गया।

"It is suspected that mastermind Bachahan Singh through his aides has so far smuggled a consignment of 400-500 illegal arms into Delhi, UP, Haryana, and Rajasthan. Police parties are being dispatched and he will be arrested very soon," he said.

ऐसा संदेह है कि मास्टरमाइंड बच्चन सिंह ने अपने सहयोगियों के माध्यम से अब तक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान आदि में 𝟒𝟎𝟎-𝟓𝟎𝟎 अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है। पुलिस टीमे भेजी जा रही हैं और उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे की जांच जारी है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads