चंडीगढ़ news।हरियाणा के चर्चितवरिष्ठ IAS अफसर डा. अशोक खेमका का एक और तबादला हो गया
है। अपने ट्वीट औरकार्यशैली को लेकर अकसर चर्चाओं में
रहने वाले आइएएस अफसर डा. अशोक खेमकाका 54वीं
बार तबादला किया गया है। खेमका को करीब दो साल बाद फिर सेकैबिनेट
मंत्री अनिल विज के साथ लगाया गया है। जजपा कोटे के इकलौतेराज्यमंत्री
अनूप धानक के महकमे में अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय केप्रधान
सचिव का काम देख रहे खेमका अब फिर से विज्ञान एवं तकनीकी विभाग केप्रधान
सचिव होंगे। इसके अलावा उन्हें मत्स्य विभाग की भी जिम्मेदारी मिलीहै
जो कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल के पास है।30 साल के कार्यकाल में खेमका एक पद पर अधिक समय
तक नहीं टिके, वह
जिस भी विभाग में गए, उन्होंने
कुछ न कुछ गड़बड़ी पकड़ ही डाली।