तीन चोर काबू । 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
सोनीपत news। सोनीपत आरपीएफ ने रेलवे की लाइन चोरी करने वाले तीन चोरों को किया
काबू।
सुबह 4 बजे ट्रैक्टर ट्राली के साथ रेलवे लाइन चोरी करने पहुंचे थे आरोपी।
गोदाम के पास रखी रेलवे लाइन चोरी करते हुए 3 चोर मौके पर गिरफ्तार।
सोनीपत का रहने वाला सोनू अंधेरे का फायदा उठा कर हुआ फरार।
फरार सोनू चोर को पुलिस ने किया मोस्ट वांटेड घोषित, जल्दी होगी गिरफ्तारी।
नशे की पूर्ति करने के लिए उठाया चोरी करने का कदम।
आरोपी अरमान गांव पुगथला जिला सोनीपत, आरोपी विकास समालखा जिला पानीपत और साजिद गांव आसन जिला रोहतक का रहने वाला है।
पुलिस आरोपियों को करेगी कोर्ट में पेश।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज और फरार आरोपी को किया मोस्ट वांटेड घोषित।
और ये भी पढ़ें..Chandigarh