रादौरnews।बिना परमिशन कृषि योग्य भूमि पर कॉलोनी
काटने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जठलाना पुलिस ने डीटीपी अमित की
शिकायत पर नाहरपुर निवासी शिव दयाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीटीपी अमित ने
शिकायत में बताया कि नाहरपुर निवासी शिवदयाल ने कृषि योग्य करीब दो एकड़ भूमि पर
बिना किसी परमिशन अवैध रूप से कॉलानी काटकर प्लाट बेचे। जिसके बाद विभाग की ओर से
उसे नोटिस भेजा गया लेकिन उसने इस नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया। शिकायत पर
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।