यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हवन याद कर की शुरुआत
इस अवसर पर विधायक यमुनानगर ने कहा कि सरकार द्वारा जिलावासियांे के लिये सभी स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के लिये जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर के नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अब जिलावासियों को सभी नई तकनीक की स्वास्थ्य सेवाऐं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी तथा सरकार द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ जिलावासियों को प्राप्त होगा। इस नव भवन निर्माण के पश्चात लोगों को आपातकाल में भी सभी स्वास्थ्य सेवाएंे जिले में ही प्राप्त होंगी।
इस बारे जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में पहली बार इस प्रकार अस्पताल की ईमारत का निर्माण किया जा रहा है, जिसमंे प्रशासनिक भवन को अस्पताल से अलग रखा गया है। उन्होने बताया कि प्रशासनिक भवन में सिविल सर्जन कक्ष, सिविल सर्जन कार्यालय, उप-सिविल सर्जनस् के कक्ष व उनके कार्यालय, मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर के प्रधान चिकित्सा अधिकारी का कक्ष व अस्पताल कार्यालय बनाये गये हैं, ताकि जिले के स्वास्थ्य सम्बंधी सभी प्रकार का प्रशासनिक कार्य एक ही जगह से किये जा सकें।
डॉ. दहिया ने यह भी बताया कि नये भवन के निर्माण के चलते मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर की स्वास्थ्य सेवाओं को समय-समय पर स्थानांत्रित करना पडता है, जिससे की नये भवन के निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके। इसी कडी में प्रशासनिक भवन में फिलहाल सिविल सर्जन कक्ष को तैयार कर स्थानांत्रित किया गया है तथा जैसे-जैसे अन्य कक्ष तैयार होते जायेंगे, कार्यालयों को नये भवन में स्थानांत्रित किया जायेगा ताकि पुराने भवन के स्थान पर नये भवन का निर्माण कार्य किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. विजय परमार, डॉ. बुलबुल कटारिया, डॉ. वागीश गुटेन, डॉ. अश्वनी अल्मादी, डॉ. आशुतोष, डॉ. शिव कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।