Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

New Delhi- मनोहर लाल का ऐलान, हरियाणा में कमजोर वर्ग के लिए अंत्योदय परिवार योजना तैयार

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना

 
Haryana Chief Minister

नई दिल्ली news  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के 𝟓𝟎 हजार रूपए तक वार्षिक आय वाले एक लाख परिवारों की आय का स्तर एक लाख 𝟖𝟎 हजार रूपए तक किए जाने की योजना तैयार की है। जिस का नाम ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना’ है।

नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन' के सायंकालीन सत्र में अभिनंदन समारोह' को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के वंचित वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए वैश्य समाज से सक्रिय योगदान का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्य समाज ने व्यापार, व्यवसाय व उद्योग को विस्तार देकर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में 𝟏𝟏 लाख परिवारों की वार्षिक आय 𝟓𝟎 हजार रूपए तक है। प्राथमिक प्रयासों की दिशा में 𝟓𝟎 हजार रूपए वार्षिक आय वाले 𝟏𝟏 लाख परिवारों में से प्रारंभ मे एक लाख परिवारों की आय का स्तर 𝟎𝟏 लाख 𝟖𝟎 हजार रूपये तक किए जाने की 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना' के अंतर्गत योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए वैश्य समाज ने सदैव समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में अपना योगदान किया है। सरकार भी ‘सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर अग्रसर होते हुए विकास को नई दिशाएं दे रही है।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलनको संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन द्वारा समाजसेवा का कार्य सेवाभाव से आगे बढाया जा रहा है। जिस प्रकार से किसान वर्ग अन्न उत्पन्न कर सभी का पोषण करता है,उसी प्रकार से वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था का पोषण करता है।

अभिनंदन समारोहमें अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन की ओर से वैश्य समाज के गणमान्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पगडी व शाल से परंपरागत रूप से अभिनंदन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नागरिक सेवा परीक्षा उतीर्ण करने वाले वैश्य समाज के विभिन्न युवाओं को सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह' में विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। अभिनंदन समारोहमें सांसद टी जी वंकटेश, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, ओमेक्स के चेयरमैन रोहतास गोयल, श्रीश्याम जाजू, रोहतक नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, जगमोहन गोयल मौजूद रहे।

और ये भी पढ़ें..

Radaur

अंबेडकर क्रांति मिशन का पहला स्थापना दिवस मनाया








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads