श्री कपाल मोचन मेले को किया गया स्थगित
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | बिलासपुर : महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेले को कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के चलते इस वर्ष भी यह मेला आयोजित नहीं होगा व स्थगित रहेगा।
यह जानकारी एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने देते हुए बताया कि उपमंडल बिलासपुर में श्री कमाल मोचन - श्री आदिबद्री मेला का आयोजन कार्तिक मास में किया जाता है, जिसमें भारी सख्या में श्रद्घालु भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आते है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया है, जो कि एक संक्रमण का रोग है। इस बारे गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशानुसार (एसओपी) की पालना में जिला प्रशासन, यमुनानगर द्वारा यह मेला वर्ष-2021 श्राईन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों, विभिन्न धार्मिक सस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सम्बन्धित पक्षो से विचार-विमर्श उपरांत आमजन के स्वास्थ्य एवं हितों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी मेले का आयोजन न किया जाने का निर्णय लिया गया है।
एसडीएम जसपाल सिंह ने स्पष्ट किया श्री कमाल मोचन-श्री आदिबद्री मेला वर्ष-2021 का आयोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्घालुओ से अपील की है वह इस मेला में स्नान एवं पूजा अर्चना हेतू जिला यमुनानगर में न आए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होंने वीरवार को कपालमोचन मेले के एरिया में रिपेयरिंग के होने वाले कार्यों व सरोवरों से पानी निकाल कर साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तीनों सरोवरों का पानी निकालना शुरू कर दिया गया है, पानी निकालने के बाद सभी सरोवरों की सफाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर दीवारें की रिपेयरिंग की जरूरत है उसे ठीक करें ताकि आवारा पशु अंदर न आएं। इस मौके पर उन्होंने सरोवरों के आस-पास व मंदिरों के एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था, टॉयलेट व लाइटें को दुरूस्त करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि मेला आयोजित न होने पर इस वर्ष कपालमोचन सरोवरों व आसपास कर एरिया में रिपेयरिंग के कार्य पूरे कर लिए जायेगें। इस मौके पर श्राईन बोर्ड से पंकज अग्रवाल व विकास, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।