Radaur- मांगपत्र: मुख्य सचिव हरियाणा सरकार पॉलीटिकल ब्रॉच के पास पहुंचा
city life haryanaOctober 28, 2021
0
मांगपत्र
रादौर news।देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों
को सवैंधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को
भेजा गया पत्र आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव हरियाणा सरकार पॉलीटिकल ब्रॉच के
पास पहुंच गया है। जिससे उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई हो सकती
है। यह मांगपत्र इंकलाब शहीद स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट गुमथला राव की ओर से महामहिम
राज्यपाल हरियाणा को कुछ दिन पहले भेजा गया था। जिसमें क्रांतिकारियों को
सैंवधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिएं जाने की मांग सरकार से की गई थी। मांगपत्र
में अधिवक्ता वरयामसिंह ने कहा है कि देश की आजादी के लिए जिन वीर क्रांतिकारियों
ने नि:स्वार्थ अपने प्राणों की आहुति दी उन क्रांतिकारियों को उसी देश में आजादी
के 75 वर्ष बाद भी शहीद का
दर्जा नहीं मिल पाया है। यह उनकी कुर्बानी का अपमान है। जिससे देश के शहीद प्रेमी
भी शर्मिंदा है। आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है वह उन्हीं क्रांतिकारियों
की देन है। लेकिन फिर भी हम अपने ही देश में उन क्रांतिकारियों को वह मान सम्मान
नहीं दे पा रहे है। जिसके वह हकदार है। यह पूरे देश के लिए भी शर्म की बात है। इसलिएं
इंकलाब मंदिर व इंकलाब शहीद स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट मांग करता है कि
क्रांतिकारियों को सैंवधानिक रूप से शहीद का दर्जा देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया
जाएं।