30 विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं ने स्टाल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला अदालत यमुनानगर के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने किया।
कैंप में जिला के लगभग 30 विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं ने स्टाल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया व सरकार की योजनाओं से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। श्रम कल्याण बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, माॢकट कमेटी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, हरियाणा राज्य परिवहन डिपो, जिला रेडक्रॉस समिति, मत्स्य पालन विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, रोटरी क्लब, बजाज अलायंस, दिव्य औषधि इंडिया लिमिटेड, स्वास्थ्य विभाग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम केन्द्र,वन विभाग, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय, सुदर्शन फाउंडेशन, कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ, गुरु नानक खालसा कॉलेज आदि ने कैंप में अपने-अपने स्टाल लगाए तथा लोगों को सरकार की कल्याणकारी स्कीमों की जानकारी दी।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैंन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने सभी स्टालों का अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारी ली। हिन्दुस्तान स्काउट एडं गाइड के बच्चों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक स्कूल शाहपुर अरनौली की छात्रा वंशिका द्वारा घूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयधर के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका का मंचन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सब्जी मंडी यमुनानगर की छात्राओं ने भ्रूण हत्या विषय पर लोक नृत्य, जगाधरी वर्कशॉप के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने किशोर अवस्था पर आधारित रोल प्ले किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयधर द्वारा कन्या भू्रण हत्या पर गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन खेमलाल सैनी ने किया। बाल मजदूरी पर एक नाटक व नृत्य राजकीय प्राथमिक पाठशाला बूटगढ के छात्रों द्वारा किया गया। सभी प्रस्तुतियों को उपस्थित महानुभावों द्वारा सराहा गया। इस मेगा लीगल कैंप में 4830 लोगों ने विजिट किया व अलग विभागो की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने बताया कि शिविर में जनता को सरकार की स्कीमों की जानकारी व कानूनी सलाह, अधिकारों व कर्तव्यों तथा कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में स्कूलों में भी कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही हिंदुस्तान स्काउट एडं गाईड यमुनानगर द्वारा लगभग 60 स्कूलों में स्वच्छता कार्यक्रम, कानूनी जानकारी, महिलाओं के कानूनी अधिकारों, पौधारोपण, बाल अधिकारों, पॉलिथीन हटाओ, जल संरक्षण सहित अनेक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रभारी डा. उदय भान सिंह, विद्यार्थी रितिका, रुबल, अराधना, हिमांशी, रामस्वरूप सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने विभिन्न विषयों पर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगजीत सिंह व अन्य न्यायधीश, नगराधीश निशा यादव, बार एसोशिएसन के प्रधान एडवोकेट भानु प्रताप, एडवोकेट सुनील कुमार बुम्बक, एडवोकेट विकास सिंह जंजोटर सहित अन्य अधिवक्तागण, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।