अमृत महोत्सव थीम
कुरुक्षेत्र NEWS। राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र
में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर
आधारित सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा
अधिकारी अरुण आश्री द्वारा किया गया। डीईओ ने कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण
विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का अहम योगदान होता है क्योंकि यहीं से विद्यार्थी
के अंदर सेवा भाव पैदा होता है और कर्म के प्रति निष्ठा जैसे मूल्य विकसित होते
है। राष्ट्रीय सेवा योजना समाज और विद्यालय के मध्य एक कड़ी का काम करता है जिससे
समाज के प्रति विद्यार्थियों को अपने उत्तरदायित्वों की समझ पैदा होती है।
उन्होंने स्वयं सेवकों को कहा की आप लोग
ग्रामीण आंचल से जुड़े हुए है तो ऐसे में फसल अवशेष ना जलाये तथा परिवार व गांव के
लोगो को जागरूक करें। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक गिरधारी लाल
ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में कुरुक्षेत्र जिले की 26 यूनिट्स की ओर से 200 स्वयंसेवक
प्रतिभागिता कर रहे है, जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों ही सम्मिलित है। शिविर में
स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक गतिविधियां, जिनमें योगाभ्यास, खेल-कूद, पेंटिंग, भाषण, कविता आदि आयोजित की
जाएंगी। स्वयं सेवकों को अभिप्रेरित करने के लिए प्रतिदिन किसी विशिष्ट व्यक्ति
द्वारा एक सत्र अभिप्रेरणा व्याख्यान का भी रहेगा। इसके अतिरिक्त समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, वैश्विक महामारी
कोरोना, कौशल भारत आदि के प्रति जागरूक करने के लिए रैलियां भी आयोजित
की जाएंगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम
अधिकारी एवं हसला जिला प्रधान बलराम शर्मा ने कहा कि देश को जब किसी त्रादसी ने
पकड़ा है तो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उसको दूर करने में अहम भूमिका
निभाई है। एपीसी सतबीर कौशिक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला
और उन्हें अनुशासन का महत्व बताया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के
प्राचार्य अश्वनी कौशिक ने जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में अनन्तराम, सुनील पौलस्त्य,
नीलकमल,
पंकज,
संदीप,
नेहा गोयल, गुरुदेव आदि उपस्थित
थे।
और ये भी पढ़ें..
Kurukshetra
48 कोस के 16 तीर्थ स्थलों की यात्रा, मात्र
50 रुपए प्रति सवारी
.png)

