Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- 48 कोस के 16 तीर्थ स्थलों की यात्रा, मात्र 50 रुपए प्रति सवारी

केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने 48 कोस तीर्थ परिक्रमा बस सेवा को हरी झंडी देकर किया रवाना, मात्र 50 रुपए प्रति सवारी लिया जाएगा किराया.


कुरुक्षेत्र
NEWS
 कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि कोरोना काल के बाद अब कुरुक्षेत्र 𝟒𝟖 कोस के 𝟏𝟔 तीर्थो के लिए 𝟒𝟖 कोस तीर्थ परिक्रमा बस सेवा को शुरु कर दिया गया है। इस बस का शुभारंभ कुछ साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था।

ब्रह्मसरोवर केडीबी कार्यालय के समक्ष 𝟒𝟖 कोस तीर्थ परिक्रमा बस सेवा का दोबारा शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने तीर्थ बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण यह बस सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब धीरे धीरे सब ठीक हो रहा है तथा अब पर्यटकों के आगमन का भी समय हो गया है। इस लिए यात्रियों व पर्यटकों की सुविधा को जहन में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार बस सेवा को दोबारा शुरु किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बस सुबह 𝟗 बजे ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय के सामने से चलेगी और रंतुक यक्ष बीड़ पिपली, अभिमन्यू का चक्र स्थल, अमीन, बाणगंगा दयालपुर, कुलतारण तीर्थ किरमिच, काम्यक तीर्थ कमौदा, शालिहोत्र तीर्थ सारसा, सरस्वती तीर्थ पिहोवा, भौर सैयदा तीर्थ, ज्योतिसर तीर्थ, भीष्म कुंड नरकातारी, मां भद्रकाली मंदिर, सन्निहित तीर्थ व आरती स्थल ब्रह्मसरोवर पर सायं 𝟓 बजे पहुंचेंगी। इस बस के लिए बुकिंग केडीबी के दूरभाष नंबर 𝟎𝟏𝟕𝟒𝟒-𝟐𝟕𝟎𝟏𝟖𝟕, 𝟐𝟓𝟗𝟓𝟎𝟓 तथा वेबसाइट केडीबी.कॉम.इन पर करवाई जा सकती है। इस तीर्थ यात्रा के लिए प्रत्येक सवारी से 𝟓𝟎 रुपए की राशि ली जाएगी। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

और ये भी पढ़ें..

Rohtak  

बरोदा की तरह ऐलानाबाद में भी गठबंधन को करना पड़ेगा हार का सामना- हुड्डा








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads