महात्मा गांधी की जयंती। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
Mahatma Gandhi Jayanti: सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा, दो हैं जिनके हथियार…’ गांधी जयंती के मौके पर इन खास संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं...
रादौर NEWS। अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलवाने वाले और ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि से सम्मानित महात्मा गांधी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी जी ने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाया था। मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टबर 1869 को हुआ था। इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘गांधी जयंती’ मनाई जाती है, इस दिन को ‘विश्व अहिंसा दिवस’ के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है।
क्षेत्र में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं की ओर
से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 7 में सफाई अभियान
चलाया गया। जिसमें पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड की गलियों में झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने
का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, हैप्पी खेड़ी, धनपत सैनी, सुरेंद्र चीमा, महिंद्र चानना, जसपाल पोटली, मा. कृष्ण कुमार, मुकेश मक्की,अमित कांजनू, सतीश धौलरा इत्यादि
उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर नपा वाईस चेयरमैन रोशनलाल सैनी ने भी अपने कार्यालय पर
महात्मा गांधी की जयंती मनाई। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर
पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का प्रण लिया। वहीं
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से गांव गुमथला में कार्यक्रम आयोजित
किया गया। जिसकी अध्यक्षता दीक्षा महिला ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं ने की। इस
दौरान महिलाओं ने गांव की गलियों में झाडू लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का
संदेश दिया। कार्यक्रम में खंड प्रबंधक राजकुमारी भी विशेष रूप से मौजूद रही।
उधर महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ऑनलाइन
एक्टिविटी का आयोजन हुआ। जिसमें प्री नर्सरी से कक्षा चौथी तक के बच्चों ने
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की वेशभूषा धारण कर देश भक्ति गीत पर सुंदर
नृत्य किया और कविताएं सुनाई। पांचवी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने सुंदर-सुंदर
पोस्टर बनाए। नौवी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर
अपने घर व आसपास के स्थानों की साफ-सफाई की। स्कूल प्रबंधक डॉ. सुदेश बंसल
ने छात्रों को महात्मा गाध्ंाी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन में बारे उपयोगी
जानकारी दी और उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें..