दो रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया रखरखाव खर्च
जगाधरी व यमुनानगर के लगभग 46 पार्कों का रखरखाव व सुंदरता बनाए रखने का कार्य वहां की पार्क एसोसिएशन व सभाओं द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए निगम इन संस्थाओं को पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रखरखाव खर्च देता है। पार्कों के सौंदर्यकरण व रखरखाव अच्छे ढंग से हो, इसके लिए मेयर मदन चौहान ने शनिवार को पार्क एसोसिएशनों की बैठक मेयर हाउस पर बुलाई। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखी की उन्हें मिलने वाले रखरखाव खर्च का समय पर भुगतान किया जाए। इसके अलावा पार्कों में लाइट व्यवस्था, बिजली व पानी के बिल का समय पर भुगतान व अन्य मांगें रखी। जिस पर मेयर मदन चौहान ने उन्हें बताया कि पार्क एसोसिएशनों को मिलने वाला रखरखाव खर्च अब बढ़ाकर पांच रुपये किया गया है। पहले यह खर्च दो रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से दिया जाता था। इसके अलावा रखरखाव खर्च को भुगतान भी समय पर किया जाएगा। मेयर चौहान ने कहा कि पार्कों के विकास व सौंदर्यकरण में कोई कमी न रहे। इसके लिए हमने रखरखाव खर्च को बढ़ाया है। हर पार्क में ओपन जिम लगाई जा रही है। ताकि लोग पार्कों में सैर व कसरत कर अपनी सेहत बनाए रखें।
बैठक में स्वामी रामतीर्थ पार्क (तिकोना पार्क) वेल्फेयर सोसायटी, भगत सिंह पार्क वेल्फेयर सोसायटी, ग्रीन पार्क कॉलोनी वेल्फेयर सोसायटी, निर्मल कुंज महिला समिति (रामपुरा पार्क), सरोजिनी कॉलोनी रेजीडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन (अर्जुन पार्क), अपना पार्क सुधार सभा शास्त्री कॉलोनी, कृष्णा पार्क रेजीडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, मधु कॉलोनी वेल्फेयर एसोसिएशन, कमला नगर वेल्फेयर एसोसिएशन, केशव पार्क सुधार सभा, अग्रवाल वेश्य सम्मेलन सभा, सरोजिनी कॉलोनी फेस-1 वेल्फेयर सोसायटी, राधे राधे पार्क सुधार सभा, परिषद पार्क सुधार सभा शास्त्री कॉलोनी, गोरी शंकर सुधार सभा शास्त्री कॉलोनी, श्री कृष्ण सोसायटी ग्राउंड सरनी चौक, हनुमान पार्क वेल्फेयर कमेटी, जीवन ज्योति जनकल्याण एसोसिएशन कृष्णा कॉलोनी, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक पार्क जगाधरी, स्वामी विवेकानंद ग्रीन पार्क सोसायटी सेक्टर 17, रानी लक्ष्मी बाई पार्क नरेंद्र नगर, अर्बन एस्टेट वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 18, श्री हरी भगत समाज सेवा सोसायटी कुलदीप नगर, हुडा पार्क-2 वेल्फेयर सोसायटी सेक्टर 17, मल्टी कॉलोनी रेजीडेंसियल वेल्फेयर एसोसएशन कैंप, श्रीराम पार्क सरोजिनी कॉलोनी रेजीडेंस वेल्फेयर सोसायटी, यंगमैन एसोसिएशन (जवाहर रोज गार्डन), शिव शक्ति समाज सेवा समिति व ग्रीन इवेन्यू सोसायटी मॉडल टाउन के पदाधिकारी पहुंचे।