जल अनमोल है इसका कोई विकल्प नहीं है
पानी का समझदारी से प्रयोग करें
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन की मार्गदर्शिका के अनुसार 50% महिलाओं का समिति में सदस्य होना अनिवार्य है। उन्होंने पब्लिक हेल्थ वेबसाइट के माध्यम से टेलीफोन डायरेक्टरी में जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों की सूची दर्शाई, जिसे सभी ने सराहा। उन्होंने कहा कि वीडब्ल्यूएससी यह सुनिश्चित करें कि गांव में सभी को उसकी गतिविधियों से लाभ मिले तथा पानी की पाइप लाइन की लीकेज को तुरंत ठीक करवाएं। समय-समय पर वीडब्ल्यूएससी की मीटिंग करवाएं और पानी से संबंधित कार्य पर चर्चा करें और पानी की जांच नियमित रूप से करते रहें।
उन्होंने कहा कि जल अनमोल है इसका कोई विकल्प नहीं है। पानी का समझदारी से प्रयोग करें। टेस्टिंग किट द्वारा जांच की विधि भी विस्तार पूर्वक बताई गई। ऑनलाइन द्वारा पानी के बिल भरने का तरीका भी बनाया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को किए गए संबोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित सभी ग्राम वासियों को दिखाया गया।
गांव की सरपंच श्रीमती कांता देवी को जल जीवन मिशन पर अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर दीपक राणा ने भी जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर पंचायत सेक्रेट्री बलबीर सिंह, समाजसेवी बिरम सिंह, कमेटी के सदस्य मामचंद, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, अध्यापक संजीव कुमार अध्यापक नरेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी का आभार प्रकट करते हुए जल संरक्षण की शपथ दिलवाई।