चाइल्डलाइन ने बच्चो के साथ मनाई गांधी जयंती
Report by : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : चाइल्ड लाइन यमुनानगर की टीम ने 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर एस डी पब्लिक स्कूल में बच्चो के साथ गांधी जयंती का कार्यक्रम किया।जिसमे सभी बच्चों व अध्यापकों ने अहम भूमिका निभाई। चाइल्ड लाइन की समन्वयक शैफाली ने सभी बच्चो को 2 अक्टूबर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी। महात्मा गांधी को बापू के नाम से भी जाना जाता है। 2 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया की इस दिन न सिर्फ गांधी जी का बल्कि लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती मनाई जाती है। जिनके द्वारा रचित नारा ""जय जवान जय किसान " आज भी लोकप्रिय है और लोग इस पर अमल भी करते है।
चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य जानकी प्रसाद ने सभी बच्चो को चाइल्डलाइन 1098 के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि 1098 नंबर भारत सरकार की निशुल्क सेवा है। यदि आपके सामने कोई भी नाबालिग बच्चा 0ए18 साल के बच्चो के साथ कोई गलत या दुर्व्यवहार हो रहा तो किसी भी समय इसकी 1098 पर दी जा सकती है। कार्यक्रम में बच्चों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के बहुत सुंदर सुंदर चित्र बनाए। जिसमे सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे हर कक्षा मे से तीन तीन छात्रों का चयन किया गया और उन सब में से तीन छात्रों को चुना गया जिसमे भूमिका शर्मा कक्षा 7 ने प्रथम, गौरव कक्षा 6 ने द्वितीय , व मुस्कान कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्य उमा ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना की ओर कहा की इस छोटी छोटी प्रतियोगिताओं से ही बच्चो के अन्दर आत्म विश्वास बढ़ता है और भारत के महापुरषों के बारे मे जानने का मौका मिलता है। मौके पर चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी, जानकी प्रसाद, हनी तोमर, व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।