महिला से ठगी
रादौर NEWS। करीब 4 माह पहले गांव माधुबांस में एक वृद्ध महिला से मकान की ग्रांट राशि दिलवाने के नाम पर हुई ठगी के मामले की गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं थी कि जठलाना में इस प्रकार का एक अन्य मामला सामने आया है। जिसमें एक अज्ञात युवक ने शौचालय की ग्रांट राशि दिलवाने के नाम पर घर में प्रवेश किया और वहां मौजूद महिला को बातों में उलझा कर सोने की बालियां व गले की चैन लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जठलाना निवासी महिला माया देवी ने पुलिस को दी
शिकायत में बताया कि वह अपने पति के साथ घर पर थी तो बाइक पर एकअज्ञात युवक उनके
घर आया। युवक ने शौचालय की ग्रांट आने की बात उन्हें कहीं और उनसे जरूरी कागजात
मांगे। इसी बहाने से उस युवक ने उसके पति को कागजात की फोटो स्टेट करवाने के बहाने
बाजार भेज दिया। जिसके बाद उसने उसे कहा कि अब उसे उसकी एक फोटो भी लेनी होगी।
इसलिएं वह अपने कानों की बालियां व गले की चैन उतार दे ताकि ग्रांट मिलने की
प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उसकी बातों में आकर उसने बालियां व
चैन उतार दी और वहीं पास में पड़ी चारपाई पर रख दी। इस दौरान युवक ने उसे पानी
लेने के बहाने अंदर भेज दिया। जब वह बाहर आई तो न तो वह युवक वहां पर मौजूद था और
न ही उसकी बालियां व चैन वहां पर थी। उसने आसपास उसकी खोज की लेकिन उसका कोई सुराग
नहीं लगा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें..