लापरवाही बरतने वाले 90 लोगों को नोटिस
 |
डा. विजय परमार |
रादौर news। डेंगू के डंक का असर लगातार बढता जा रहा है। जिससे न केवल शहरी
क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव
तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सरकारी आंकड़ो की बात की जाएं तो केवल 15 पॉजीटिव केस सामने
आएं है। जबकि नीजि अस्पतालों में लगातार डेंगू के केस सामने आ रहे है, जो कि अब स्वस्थ्य
भी हो चुके है। डेंगू के बढ़ रहे मामलों से लोग चिंता में है। वहीं स्वास्थ्य
विभाग इसको लेकर पूरी तरह से सर्तक होने की बात कह रहा है। वहीं लोगों को भी एडिज
मच्छर के पनपने से रोकने व उससे बचाव रखने की सलाह चिकित्सक दे रहे है।लगातार जारी है जांच अभियान
डा. विजय परमार ने बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर
विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान जारी है। विभाग की टीमें गांव गांव जाकर जांच
कर रही है। अब तक साढ़े चार हजार से अधिक घरों की जांच की जा चुकी है। जिसके बाद डेंगू
मच्छर के फैलने के कारणों में लापरवाही बरतने वाले 90 लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है। वहीं
अन्य लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
और
ये भी पढ़ें..
Radaurबिजली
चोरी: 14 चोरी के मामले…5 लाख रूपएं का जुर्माना