बिजली चोरी
रादौर news। बिजली चोरी पकडऩे के लिए निगम की ओर से लगातार दो दिनों तक जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत निगम की टीम ने 𝟏𝟒 चोरी के मामले पकड़े है। जिन पर करीब 𝟓 लाख रूपएं का जुर्माना लगाया गया है। जबकि 𝟏𝟓 उपभोक्ताओं के मीटर जांच के लिए लैब भेजे गएं है। अगर उनमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी।
एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि बिजली निगम की ओर से चलाएं गएं अभियान के तहत 𝟖 घरों व 𝟔 दुकानों पर बिजली की सप्लाई डायरेक्ट चलाते हुएं मिली है। जिस पर विभाग की टीम ने उन पर करीब 𝟓 लाख रूपएं का जुर्माना लगाकर उनकी बिजली काट दी है। इसके अलावा 𝟔 घरों व 𝟗 दुकानों के बिजली मीटर उतार कर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। जिनकी जांच की जाएंगी। अगर उनमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलती है तो उपभोक्ता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करना कानूनी अपराध है। इससे न केवल बिजली निगम को नुकसान होता है बल्कि अन्य उपभोक्ताओं को भी लैसलोड़ जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिएं उपभोक्ता बिजली चोरी न करे। भविष्य में भी समय समय पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर जेई सतपाल, रोहताश सैनी, अभिलाष, विक्की इत्यादि उपस्थित थे।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
अपहरण के मामले में पकड़े गएं दंपति को न्यायालय किया में पेश