अपहरण मामला
रादौर news। दो दिन पहले गांव चमरोड़ी निवासी छात्रा के हुए अपहरण के मामले में पकड़े गएं दंपति को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उनका दो दिनों का रिमांड मांगा गया है। पुलिस ने इससे पूर्व आरोपियों का मेडिकल भी करवाया। आरोपितों पर धारा 𝟑𝟔𝟒, 𝟓𝟎𝟔 व 𝟑𝟒 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दे कि दो दिन पहले छात्रा खुशी जब अपने कालेज से लौट रही थी तो गांव जाते समय गांव से कुछ ही दूरी पहले उसका अपहरण कर लिया गया। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनो ने तलाश की। लेकिन शाम के समय उनके पास एक कॉल आई जिसमें परिवार से 𝟔𝟎 लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई। तब सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस जांच में जुट गई। लगातार पुलिस के प्रयासो के बाद रादौर पुलिस ने यह मामला 𝟐𝟖 घंटे में सुलझा लिया और अपहरणकर्ता दंपति को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा खुशी पूरी तरह से सुरक्षित रही। मामला सुलझा लिएं जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने डीएसपी रजत फुलिया व थाना प्रभारी बलराज सिंह की पीठ थपथपाई। वहीं युवती के ताऊ राजेश कुमार व पिता नरेश कुमार ने भी पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और उनकी पूरी मदद की। जिससे उनकी बेटी सुरक्षित उन्हें वापिस मिल गई। अब वह दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग न्यायालय से करेगें। ताकि इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वालो को सबक मिल सके और अन्य किसी के साथ इस प्रकार का हादसा न हो।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
मोरनी की पहाड़ियां प्राकृतिक जैव विविधता की धरोहर : कंवरपाल
नशा का ट्रीटमेंट: खेलों और योगा क्लास से होगा