Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- मुख्यमंत्री ने हिसार में हवाई अड्डे के रनवे विस्तार कार्यों का किया निरीक्षण

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐫𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐬𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐩𝐡𝐚𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐌𝐚𝐡𝐚𝐫𝐚𝐣𝐚 𝐀𝐠𝐫𝐚𝐬𝐞𝐧 𝐀𝐢𝐫𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐜𝐞𝐫𝐧𝐞𝐝 𝐝𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐭𝐨 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐫𝐞𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐢𝐫𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐢𝐩𝐮𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐟𝐫𝐚𝐦𝐞.


चंडीगढ़
news
  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे, हिसार के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय की गई समयावद्धि में कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने आज हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की। मनोहर लाल ने विभागानुसार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंडलायुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक हुई कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

While chairing a review meeting of the officers of the civil aviation department and administrative officers at the airport on Tuesday, the Chief Minister also reviewed department-wise progress of various ongoing works.

In the meeting, Divisional Commissioner, Chander Shekhar, Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni and officials of the Civil Aviation Department apprised the Chief Minister about the progress of the works done so far.

After the meeting, the Chief Minister also inspected the runway extension works near Talwandi Marg and gave necessary directions to the officers of the Civil Aviation Department.

Captain Rajesh Pratap Singh, Senior Member, Joint Working Group, Integrated Aviation Hub, apprised the Chief Minister that further action is being taken after completing all the formalities required for the expansion of the runway and other construction works.

The Chief Minister was apprised about various other works going on including shifting of Haryana Vidyut Prasaran Nigam high tension power line, setting up of 33 KW sub-station on 2 acres of airport land, construction of alternate route from Barwala road, observation home shifting, cat lighting works, shifting of the water supply channel and terminal. Work is being done at an accelerated pace to complete other projects including building boundary wall on time etc.

बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री ने तलवंडी मार्ग के समीप रनवे विस्तार कार्यों का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड एविएशन हब के ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप के सीनियर मेंबर कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने उन्हें अवगत करवाया कि रनवे के विस्तार और अन्य निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आगामी कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम हाई टेंशन पावर लाइन की शिफ्टिंग, हवाई अड्डे की 2 एकड़ भूमि पर 33 किलोवाट के सब-स्टेशन की स्थापना, बरवाला रोड से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण, ऑब्जरवेशन होम शिफ्टिंग, कैट लाइटिंग के कार्य, जलापूर्ति चैनल की शिफ्टिंग, टर्मिनल तथा अन्य भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल सहित अन्य परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, डीआईजी बलवान सिंह राणा, एचएसवीपी प्रशासक राजेश जोगपाल, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

और ये भी पढ़ें..

Panchkula

किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो सकती है गौशालाएं : कंवरपाल 

Yamunanagar

पोक्सोएक्ट के अंतर्गत दर्ज़ मामलों में अपराधी को मिले कठोर सजा : गुलदेव कुमार टंडन 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads