निरंतर हटाया जाएगा शहर की सड़कों से अतिक्रमण, सामान किया जाएगा जब्त
अतिक्रमण हटाने से पहले निगमायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए थे निर्देश
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों व अन्य अधिकारियों को शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक के बाद निगम अधिकारियों ने रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाया। निगम अधिकारियों ने इस दौरान जनहित व जाम की परेशानी से बचने के लिए दुकानदारों से सड़कों पर सामान न रखने की अपील की।
त्यौहारी सीजन में शहर में दुकानदार सड़कों के काफी हिस्से तक अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते है। बची हुई सड़क पर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ दिन पहले निगम द्वारा टीमों का गठन किया गया था। बुधवार को इसी संबंध में निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, एटीपी प्रवेश कोशिश, पुनीत जिंदल आदि मौजूद रहे। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि त्यौहारी सीजन में दुकानदार आधी सड़क तक सामान रखकर कब्जा कर लेते है। इससे आम जन को सड़कों से निकलने में काफी परेशानी होती है। वहीं, सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। शहरवासियों को होने वाली इन परेशानियों के मद्देनजर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। दुकानदारों से आग्रह किया जाए कि वे सड़कों पर अपना सामान न रखें।
बैठक के बाद मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह व अन्य कर्मचारियों की टीम ने रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकान, रेहड़ी व फड़ी संचालकों द्वारा सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। नगर निगम द्वारा इस सामान को उठाकर दुकानों के अंदर रखवाया। निगम अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अब निरंतर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलेगा। यदि अब सड़कों पर सामान मिला तो उसे निगम द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें। सड़कों पर सामान रखे जाने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए दुकानदार अपना सामान सड़कों पर न रखकर दुकान के अंदर ही रखें।