Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- नशा का ट्रीटमेंट: खेलों और योगा क्लास से होगा

पुलिस अधीक्षक


यमुनानगर
news। 
नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने फिर से कार्यक्रम किया। लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में हुए इस कार्यक्रम में 12 और लोग पहुंचे, जोकि नशे की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं। पुलिस इन्हें लेकर सिविल अस्पताल पहुंची और इनका इलाज शुरू कराया। इस बार कई एनजीओ नई जुड़ी हैं। जोकि पुलिस के इस अभियान में साथ देने को तैयार हैं। 

 

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने  मीटिंग में हेल्प लाइन को लेकर बताया  कि अब तक हेल्प लाइन-𝟖𝟖𝟏𝟖𝟎𝟎𝟏𝟑𝟖𝟑 पर 𝟏𝟑𝟓 कॉल आ चुकी है। इस पर पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फैसला हुआ है कि एक नवंबर को महिला थाने में दिवाली मनाई जाएगी। उसमें उन सभी लोगों को बुलाया जाएगा जोकि नशा छोड़ने के लिए आगे आए हैं और उन एनजीओ के पदाधिकारियों को भी बुलाएंगे जोकि इस अभियान में साथ दे रहे हैं। वहीं पुलिस के इस अभियान को नया नाम दिया गया है। जिसे अब सही राह के नाम से जाना जाएगा।


इस अभियान की काफी प्रशंसा आईजी अंबाला रेंज भारती अरोड़ा और अन्य उच्चाधिकारी कर रहे हैं। यमुनानगर में शुरू हुए इस अभियान को स्टेट लेवल पर चलाने की तैयारी है। आईजी की ओर से एसओपी मांगी गई है  वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी नशे की चपेट में आए लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में करा रहे हैं। लेकिन अगर उन्हें एडमिट करने की जरूरत पड़ती है तो प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर इलाज पर आने वाले खर्च पर 20 प्रतिशत छूट देने को तैयार हैं। वहीं कुछ दवाएं कैमिस्ट से लेनी पड़ती है। उनसे भी छूट की मांग की जाएगी। वहीं इलाज पर जो भी खर्च आएगा वह पुलिस अपनी तरफ से देगी। नशा छोड़ने वाला का एक भी पैसा नहीं लगने दिया जाएगा।


वहीं अब योजना बनाई जा रही है कि जो भी युवा नशा छोड़ कर ट्रीटमेंट करार रहे हैं इनके लिए योगा क्लास शुरू की जाए और वॉलीबॉल के लिए ग्राउंट तलाशा जा रहा है। क्योंकि योग और खेलों से हमारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है।


अभियान के जिला संयोजक एडवोकेट सुशील आर्य ने कहा कि अब यह अभियान जन अभियान बनता जा रहा है। हर वर्ग के लोग इसमें जुड़ रहे हैं। बहुत से युवा इस अभियान से जुड़कर नशा छोड़ चुके हैं और अब वे बिना नशे के जीवन जी रहे हैं  कार्यक्रम मं सुमित यो की ओर से एक गाना पेश किया गया। जिसमें वह बताते हैं कि किस तरह से युवा नशे की गिरफ्त में हैं। इस बार मीटिंग में छोटे जसपाल भट्टी के नाम से मशहूर गुरमीत चावला भी जुड़े।

 

वहीं सर्व जागरूक संगठन से डॉक्टर पायल, इंपॉवर पयूपल से दिलदार हुसैन, रादौर ग्रुप से अजय रॉय, शांति फाउंडेशन से सत्यम जैन, हयूमैन हेल्प लाइन से अनुराधा शर्मा उर्फ सिमरण, ऑटो यूनियन प्रधान रमेश मंगा, हमीदा से सुरेंद्र मदान समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। मीटिंग में रादौर छोटा बांस से यह मुददा भी उठा कि यहां काफी लोग समैक बेचते हैं। वहीं एक युवक ने कहा कि पुलिस वाले यहां पर एक्शन नहीं ले रहे। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो स्मैक बेच रहे हैं उनका कुछ दिन में इलाज होगा, वहीं जो पुलिस कर्मी कार्यवाही नहीं कर रहे उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा।

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

अमरिंदर ने खोले पत्ते: नई पार्टी बनाने जा रहा हूं, लेकिन नाम अभी तय नहीं हुआ 












  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads