Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : टीबी के प्रति जागरूकता जरुरी : डा. विजय दहिया, सिविल सर्जन

 निक्ष्य दिवस 

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सिविल सर्जन डा. विजय दहिया की अध्यक्षता में डी.ए.वी. गर्ल्ज कालेज यमुनानगर में रेड रिबन क्लब के स्टूडेंटस के साथ निक्ष्य दिवस मनाया गया । जिसका आयोजन उप-सिविल सर्जन डा.चारू कालडा(टी.बी.ध्एडस) द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाना है इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी नागरिको को जागरूक होना बहुत जरूरी है उन्होने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो हफते से ज्यादा खांसी ,षाम को बुखार आना ,भूख न लगना , वजन में कमी इत्यादि लक्षण दिखाई दे तो तुरन्त नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जाकर बलगम की जॉच करवाए।



उन्होने बताया कि टी.बी. की बीमारी निकलने पर सरकार द्वारा फ्री ईलाज किया जाता है और 500 रू प्रति माह पोड्ढण राषि भी दी जाती है। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा.चारू कालडा (टी.बी.ध्एडस) ने बताया कि टी.बी.लाईलाज बीमारी नही है उन्होने बताया कि टी.बी. कैसे फैलती है और बीमारी बढने के क्या कारण है उन्होने बताया कि विष्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत विष्व में अधिकतम टी.बी. से ग्रस्त मरीजो का देश है, उन्होने बताया कि टी.बी. से ग्रस्त मरीजो को निरन्तर टी.बी. की दवाई का सेवन करना अनिवार्य है उन्होने बताया कि एक धनात्मक टी.बी. का रोगी प्रति वर्ड्ढ 10-15 व्यक्तियों को टी.बी. से संक्रमित कर सकता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टी.बी के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इस अवसर पर एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें जिले से आए आषा वर्करस ने टी.बी. के प्रति एक नाटक का मंचन किया व टी.बी. के प्रति फैल रही भा्रंतियो के प्रति जागरूक किया।

READ ALSO :  Yamunanagar- नशा का ट्रीटमेंट:  खेलों  और योगा क्लास से  होगा  

इसके बाद विडियोे के माध्यम से टी.बी. और एच.आई.वी. के प्रति सभी को जागरूक किया गया। जिसमे टी.बी. और एच.आई.वी. के फैलने के कारणो के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर डी.ए.वी. गर्ल्ज कालेज यमुनानगर की वाईस प्रिसिंपल डा.मीनू जैन व रेड रिबन क्लब की इन्चार्ज डा. सीमा ने विभिन्न कालेजो से आए विद्दार्थियो को सम्बोधित किया व विभिन्न कालेजो से आए विद्दार्थियो की एच.आई.वी.से सम्बधित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रथम स्थान पर दीप्ती मुकन्द लाल नैषनल कॉलेज रादौर द्वितीय स्थान पर रितिका व सुखप्रीत कौर मुकन्द लाल नैषनल कॉलेज यमुना नगर व तष्तीय स्थान पर खुषी व संजना डी.ए.वी. कॉलेज यमुना नगर आए विद्दार्थियो को पुरस्कष्त किया गया। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया के द्वारा एच.आई.वी. से सम्बधित रेड रिबन क्लब से आए विद्दार्थियो को व टीचर्स को ट्रेनिंग इस अवसर पर दी गई ताकि वह अन्य विद्दार्थियो व आस - पास के लागो को जागरूक कर सके । इस अवसर पर श्री लोकेष कुमार ,श्री ओनेष त्यागी,श्री अमित कुमार ,श्री बोबेष कुमार ,श्रीमति सोनाली, श्री दीपचन्द ,श्री राजेष सैनी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads