हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी संपन्न
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : डीएवी गल्र्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व इंक्यूबेशन सेंटर व इंटरप्रोनियर स्किल कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं की प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हो गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल, कमेटी कनवीनर डॉ. रचना सोनी व एफडी विभाग अध्यक्ष डोली लांबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमे मुख्य तौर से संजना, रितिका, शीतल, सुरभि, लक्ष्मी, जैसलीन, रमन, इशिता शामिल रहीं। इन छात्राओं ने फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर, सोनिया शर्मा, निधि छाबड़ा, उर्वशी कांबोज की देखरेख में काम किया। प्रदर्शनी के माध्यम से छात्राओं ने पढ़ाई के साथ-साथ आय के स्त्रोत शुरू करने का संदेश दिया है। सुरभि व जैसलीन का कहना है कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन से उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर होने की भावना जागृत हुई है। छात्रा रमन का कहना है कि प्रदर्शनी के माध्यम से उन्होंने सभी को हेडमेड चीजों से जुडऩे के लिए प्रेरित किया है।