हटाये गए सभी कर्मचारियों की बहाली के लिए 31 को करनाल में करेंगे जोरदार प्रदर्शन - इंद्र सिंह बधाना
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बर्खास्त व छँटनी ग्रस्त कर्मचारियों की बहाली व समायोजन के लिए 31 अक्टूबर को करनाल में विरोध प्रदर्शन व हरियाणा दिवस पर 1 नवम्बर को कर्मचारी भवन रोहतक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मचारियो की राज्य स्तरीय कन्वेंशन करेगा। इसकी तैयारी व कर्मचारियों के लम्बित माँग- मुद्दों को लेकर जिला कार्यकारिणी की मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान महिपाल सौदे ने व संचालन जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने किया। बैठक में विशेष रूप से एसकेएस के राज्य प्रेस सचिव इंद्र सिंह बधाना व राज्य सह सचिव माँगे राम तिगरा मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रेस सचिव इंद्र सिंह बधाना व राज्य सह सचिव माँगे राम तिगरा ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार रोजगार देने की बजाए छीनने में लगी हुई है। सेवा सुरक्षा मांगने पर वोकेशनल टीचर व अन्य को लाठियों से पीटा जा रहा है। पिछले दस साल से नोकरी कर रहे 1983 पीटीआई, 816 कला अध्यापक व दो साल से नोकरी कर रहे 300 ग्रुप-डी स्पोर्ट्स कोटा के नियमित निर्दोष कर्मचारियो को कोर्ट के फेसलो की आड़ में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि भर्ती करने वालो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। इसी प्रकार आउटसोर्सिंग पर लगे स्वास्थ्य विभाग के 500 व कोविड हस्पताल हिसार व करनाल के 70 कोरोना योद्धा, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से 54, आईटीआई से 25, मंडी बोर्ड से फायर कर्मी 72, नगरनिगम गुरुग्राम व कैथल से 900, नलहड़ मेडिकल कालेज से 119, छायंसा मेडिकल कालेज से 200, हरट्रोन के हेल्पलाइन आप्रेटर 102 डिट्स के 11 हाईडल से 17 व हज़ारो की संख्या में नौकरी से हटाया गया है। इसी प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार लोकसभा में बहुमत का नाजायज फायदा उठाकर किसान, मजदूर व जनता विरोधी फैसले ले रही है। कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने व एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए कानून नही बना रही है। इससे साफ है कि सरकार की नीयत में खोट है।
सर्व कर्मचारी संघ नेताओं ने कहा कि संगठन निर्णायक आन्दोलन की ओर बढ़ते हुए 12 दिसम्बर को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा। इसकी तैयारी के लिए त्यौहारो के बाद सभी विभागों में कर्मचारियों से सम्पर्क करके लगातार जिला व ब्लॉक स्तर पर बैठके की जाएगी। इससे पहले सांझे सँघर्ष की तैयारी के लिए जिला में नौकरी बहाली की मांग पर बर्खास्त व छँटनी कर्मियों की बैठक, रेगुलराइजेशन व समानकाम समान वेतन की मांग पर कच्चे कर्मियों की बैठक, 35400 के वेतनमान की मांग को लेकर मिनिस्टीरियल स्टाफ की बैठक, प्रमोशन कोटा बढाने व शेक्षणिक योग्यता के अनुरूप पदों पर पदौन्नति को लेकर ग्रुप डी कर्मियों की बैठक, पंजाब की तर्ज पर बढ़ती उम्र पर पेंशनर्ज की पेंशन बढ़ोतरी व सभी विभागों एवं ग्रामीण सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग को लेकर सभी विभागीय संगठनों व ब्लाक कमेटीयो की बैठकें कर हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए हर कर्मचारी व शिक्षक तक सम्पर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन आमतौर पर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों द्वारा आईसीडीएस सुपरवाइजर की मीटिंग शाम को 5 बजे के बाद करने की कड़े शब्दों में निंदा करता है क्योंकि महिलाओं को मीटिंग समाप्ति के बाद घर जाने के काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।