दुकानदारों में रोष
रादौर NEWS। एस.के रोड़ पर पीडब्लयूडी व नगरपालिका रादौर की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी की मदद से दुकानों के बाहर दुकानदारों की ओर से लगाई गई शैड़ इत्यादि हटाएं गएं। इस दौरान नपा की ओर से एसआई निर्मल सिंह, बीआई आदित्य, रमजान खान, संजीव सैनी व पीडब्लयूडी की ओर से जेई ईशांत शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष देखा गया। दुकानदारों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान जहां भेदभाव बरता गया वहीं कार्रवाई करने से पहले दुकानदारों को किसी प्रकार के नोटिस विभाग की ओर से नहीं दिएं गएं। जिससे दुकानदारों को अपना सामान एकत्रित करने का मौका नहीं मिला।
- दुकानदार बोले प्रशासन ने दिखाया तानाशाही रवैया
दुकानदार अशोक, अनुज, विकास, विनय, दिनेश इत्यादि ने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई तानाशाहीपूर्ण थी। इसमें विभाग की टीम ने भेदभाव भी बरता। कुछ प्रभावशाली लोगों के न तो शैड़ हटाएं गएं और न ही थडे तोड़े गएं। अतिक्रमण हटाने से पहले विभाग की ओर से उन्हें किसी प्रकार के नोटिस नहीं दिएं गएं। विभाग एक ही बार में कोई कार्रवाई नहीं करता। कभी दुकानों के आगे से मिट्टी उखाडऩे का कार्य किया जाता है तो कभी शैड उतारे जाते है। जबकि सुविधा की बात की जाएं तो विभाग यहां पर पूरी तरह से फिसड्डी है। दुकानों के बाहर बरसात का पानी का ठहराव न हो इसके कोई प्रंबंध नहीं है और न ही सड़क की मुरम्मत की ओर से विभाग का कोई ध्यान है। विभाग इस ओर तो कोई ध्यान नहीं दे रहा है केवल दुकानदारों को हर दिन परेशान किया जा रहा है। जिससे उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। अगर पहले ही नोटिस दे दिएं जाते तो दुकानदार खुद ही अपना सामान समेट सकते थे। जिससे उनका कुछ नुकसान होने से बच सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।