𝐎𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐅𝐫𝐚𝐮𝐝
रादौर news। ऑनलाईन ठगी का कार्य करने वाले लोगों को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। हर दिन नये नये तरीको से ठग गिरोह के सदस्यों लोगों से पैसे ऐंठ रहे है। ऐसा ही एक मामला अब गांव अलाहर में सामने आया है। जहां के एक युवक से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर उसके खाते से 𝟓𝟕 हजार रूपएं की ठगी कर ली। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर धारा 𝟒𝟐𝟎 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलाहर निवासी विकास कुमार ने बताया कि 𝟑𝟎 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया। करीब 𝟐 बजें फिर दूसरे नंबरे से फोन आया। दोनों नंबरों से कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसके क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी और कहा कि वह एसबीआई बैंक से बोल रहा है। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा रहे है। जिसको लेकर आपके पास कुछ मैसेज आएंगे, जो मैसेज आएंगे वह उसे बताने है। जैसे ही उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया तो उसने उस मैसेज की जानकारी उस व्यक्ति को बता दी। जिसके तुरंत बाद उसके बैंक खाते से पहले 𝟒𝟓 हजार व दूसरी बार 𝟏𝟐 हजार 𝟏𝟒𝟐 रूपए की राशि निकालने का मैसेज आया। तब उसे अपने साथ ठगी की जानकारी हुई।
लॉटरी निकलने का लालच भी देते है ठग
इस प्रकार की ठगी के मामलों में लॉटरी
का लालच देने का प्रचलन सबसे अधिक है। जिसमें किसी व्यक्ति की ईमेल या फिर मोबाईल
फोन पर इस प्रकार के संदेश आते है। जिन्हें पढ़कर कोई न कोई व्यक्ति उनके झांसे
में आ जाता है और अपनी जमा पूंजी गवां बैठता है। पुलिस प्रशासन भी इस प्रकार के
लोगों से बचकर रहने की सलाह दे रहे है। लेकिन उन्हें पकडऩे में कामयाबी न मिलना व
लगातार इस प्रकार के मामले बढऩा कहीं न कहीं प्रशासन व सरकार की कमी को भी दर्शा
रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
1 नवंबर से प्रदेश के 100 और नए गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी
.png)





