𝐓𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐚 𝐠𝐢𝐟𝐭 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐫𝐬 𝐛𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐟𝐞𝐞𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐫𝐞 𝟐𝟒-𝐡𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐬𝐮𝐩𝐩𝐥𝐲 𝐭𝐨 𝟏𝟎𝟎 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐚𝐲 𝐢.𝐞. 𝐍𝐨𝐯𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟏, 𝟐𝟎𝟐𝟏.
चंडीगढ़ news। हरियाणा सरकार ने
हरियाणा दिवस यानी 1 नवम्बर को प्रदेश के 100 और गांवों को 24 घण्टे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने वाले फीडरों से जोड़कर
ग्रामीणों को तोहफा दिया है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि ‘म्हारा गांव-जगमग
गांव’ योजना के तहत अब प्रदेश के 5487 गांवों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है, शेष गांवों को भी जल्द 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएंगे।
Haryana Power
Minister, Ranjit Singh said that under the 'Mhara Gaon-Jagmag Gaon' scheme, now
5487 villages of the state are being supplied 24 hours electricity, and 24
hours power supply will be ensured to the remaining villages. It is noteworthy
that on the lines of the city, the Chief Minister, Manohar Lal had started this
Manohar Yojana from Dayalpur village of Kurukshetra district on July 1, 2015,
for the supply of electricity for 24 hours in the rural areas as well. Taking a
step in this direction, 67 more villages of Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam
(UHBVN) have been included in this scheme on the occasion of Haryana Day. These
include 33 villages of Sonipat district- Harsana Khurd, Harsana Malcha, Sersa,
Khatkar, Safiabad, Saboli, Nangal, Patala, Raipur, Shahpur Turk, Kishora,
Kamashpur, Bhuri, Rajpur, Kami, Debru, Kurad, Sardhana, Bali, Nayabans, Ahir
Majra, Gangana, Rana Khedi, Sivanamal, Noorankheda, Kohla, Ishapur Khedi, Lath, Jolly, Bidhal,
Thaska, Ahulana, Mohana, 9 villages of Panipat district - Dikadla, Garhi Kewal,
Ujha, Jalpad, Kurad, Dhanshauli, Urlana Khard, Dariyapur and Jitgarh, 10
villages of Rohtak district - Garhi
Khedi, Taza Majra, Giravad, Singapura Khard, Bahujamalpur, Sampal,
Basana, Muradpur Tekna, Nirothi, Khurampur, 14 villages of Jhajjar district -
Matanhel, Mohanbari, Jhanswa, Jharli, Khanpur Kalan, Khanpur Khurd, Cheda,
Dariyapur, Lagarpur, Amadalpur ,
Bilouchpura, Shahjahanpur, Kanujia and Bhindawas and 1 village Nand Singh Wala
of Kaithal district is included.
Similarly, 33 villages
of Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) including 6 villages of district
Charkhi Dadri - Jagram Bas, Hui, Dalawas, Mandi Kehar, Fatehgarh and Sehuwas,
Bhiwani district 16 villages of - Kairu,
Asalwas Dubia, Asalwas Mareta, Lhalana, Bhakra, Haripur, Golpura, Dhani
Shankar, Chainpura, Sherpura, Moila, Ghadwa, Kalound, Gudha, Bakhtwarpura and
Kharkari and 11 villages of Mahendragarh district - Bewal, Jhingwan, Khairana,
Mundiya Kheda, Mudain, Karira, Kotia, Buchawas, Aghiyar, Patheda and Kamla
villages will be given 24 hours electricity under the scheme. Earlier, 5387 villages
of the state were being provided 24x7 power supply, but now 100 more villages
have been added under the 'Mhara Gaon-Jagmag Gaon' scheme.
Ranjit Singh said that
at present more than 77 percent villages of the state have been completely illuminated,
due to which 10 districts of the state, which include Panchkula, Ambala,
Kurukshetra, Yamunanagar, Karnal, Gurugram, Faridabad, Sirsa, Rewari and
Fatehabad being provided power 24 hours a day.
Under this scheme
issuance of new connections, replacement of faulty meters, rectification of
electricity bills, regularization of unauthorized electricity load, effective
distribution of electricity bills, replacing old and damaged conductors with AB
cable and replacement of cables and shifting of electricity meters of consumers
outside the premises is included. Under
this scheme, villagers are urged to pay the outstanding electricity bills, and
asked to stop electricity theft, as a result of which uninterrupted power
supply is started 24 hours by identifying the rural feeders whose line loss is
less.
The Power Minister
said that the work of 'Mhara Gaon-Jagmag Gaon' scheme is going on at a fast
pace so that the entire state can be illuminated by including the remaining
villages in this scheme soon. This
scheme has brought a positive change in the rural consumers of the state in the
direction of timely payment of electricity bills, preventing theft of
electricity and cooperating with the employees of the Electricity Corporation.
All this has been possible only with the hard work, honesty and cooperation of
the villagers, technical and non-technical employees of the Power Corporation. The
Corporation is committed to provide uninterrupted and continuous power supply
to all its consumers.
उल्लेखनीय है कि शहर की तर्ज पर
ग्रामीण क्षेत्र में भी 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 जुलाई, 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से इस मनोहर योजना की
शुरुआत की थी। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हरियाणा दिवस के अवसर पर उत्तर हरियाणा
बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के 67 गांव और इस योजना में शामिल किए गए हैं, जो अब पूरी तरह
जगमग होंगे, इनमें सोनीपत जिला
के 33 गांव- हरसाना खुर्द, हरसाना मालचा, सेरसा, खटकड़, साफियाबाद, सबोली, नंगल, पातला, रायपुर, शाहपुर तुर्क, किशोरा, कमाशपुर, भूरी, राजपुर, कामी, देबरू, कुराड़, सरधाना, बाली, नयाबांस, अहीर माजरा, गंगाणा, राणा खेड़ी, सिवानामल, नूरांखेड़ा, कोहला, ईशापुर खेड़ी, लाठ, जौली, बिढाल, ठसका, अहुलाना, मोहाना, पानीपत जिला के 9 गांव-डिकाडला, गढ़ी केवल, उझा, जलपाड़, कुराड़, धनशौली, उरलाना खर्द, दरियापुर और जीतगढ, रोहतक जिला के 10 गांव- गढ़ी खेड़ी, ताजा माजरा, गिरावड़, सिंगपुरा खर्द, बहुजमालपुर, सांपल, बसाना, मुरादपुर टेकना, निरोठी, खुरामपुर, झज्जर जिला के 14 गांव -मातनहेल, मोहनबाड़ी, झांसवा, झाड़ली, खानपुर कलां, खानपुर खुर्द, चेड़ा, दरियापुर, लागरपुर, अमादलपुर, बिलौचपुरा, शाहजहांपुर, कंुजिया और भिंडावास तथा कैथल जिला का 1 गांव नंदसिंह वाला शामिल है।
इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा
बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन ) के 33 गांव इसमें शामिल किए गए हैं, जो अब शहर की तरह
चमकेंगे, इसमें जिला चरखी दादरी के 6 गांव- जगराम बास, हुई, डालावास, मांडी केहर, फतेहगढ़ और सेहुवास, भिवानी जिला के 16 गांव- कैरू, आसलवास दूबिया, आसलवास मरेटा, लहलाना, भाखड़ा, हरिपुर, गोलपुरा, ढाणी शंकर, चैनपुरा, शेरपुरा, मोईला, घड़वा, कलौंद, गुढ़ा, बख्तावरपुरा और खरकारी एवं महेन्द्रगढ़ जिला के 11 गांव -बेवल, झिंगवान, खैराणा, मुंडिया खेड़ा, मुडैन, करीरा, कोटिया, बुचावास, अघियार, पाथेड़ा और कैमला गांव शामिल हैं। इससे पहले प्रदेश के 5387 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही थी, लेकिन अब और 100 नए गांवों को ’म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना में जोड़ दिया गया है। बिजली मंत्री रणजीत
सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 77 प्रतिशत से अधिक
गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है , इससे प्रदेश के 10 जिले पूर्णतः जिनमें, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद
शामिल है, जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।
इस योजना के तहत नए कनेक्शन जारी
करना, खराब मीटरों को बदलना, बिजली बिलों को ठीक करना, अनाधिकृत बिजली लोड
को नियमित करना, बिजली बिलों का प्रभावी वितरण, पुराने क्षतिग्रस्त कंडक्टर को ए.बी.
केबल से बदलना तथा उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों को परिसर के बाहर स्थानांतरित करना
आदि कार्य शामिल हैं। इसी योजना के तहत ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान
करने, बिजली चोरी रोकने बारे आग्रह किया जाता है, जिसके फलस्वरूप जिन
ग्रामीण फीडरों का लाइन लॉस कम होता है, उन गांवों को चिन्हित करके 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है।
बिजली मंत्री ने कहा कि ‘म्हारा गांव-जगमग
गांव’ योजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है ताकि शेष बचे गांवों को
जल्द ही इस योजना में शामिल करके संपूर्ण प्रदेश को जगमग किया जा सके। इस योजना से
प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली बिलों का समय पर भुगतान करने, बिजली चोरी रोकने
में और बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक
परिवर्तन आया है। यह सब बिजली निगम के तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मचारियों के कठिन
परिश्रम, ईमानदारी एवं ग्रामीणों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। बिजली
निगम अपने सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध व निरंतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए
वचनबद्ध है।
और ये भी पढ़ें..
Rohtak
सर्वे के माध्यम से सेम वाले क्षेत्रों को किया चिन्हित : केशनी आनंद