Accident
रादौर
news। शादी समारोह से भाग लेने गांव नाचरौन जा रही एक
कार जठलाना रोड़ पर मंदिर के समीप पलट गई। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत
हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गएं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में
भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही
से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
शिकायत में बाल
छप्पर निवासी टिंकू ने बताया कि वह अपने भाई जसविंद्र, शैंटी व कृष्ण के साथ गांव नाचरौन में एक शादी
समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था। उनकी कार को मनप्रीत चला रहा था। रास्ते
में मनप्रीत कार को बहुत तेज चला रहा था। जिस कारण उसने कई बार उसे कार धीरे चलाने
के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। जब वह रादौर नहर के पुल से थोड़ा आगे मंदिर के
समीप पहुंचे तो मनप्रीत ने कार में एकदम से कट मार दिया। जिससे उनकी कार पलट गई और
वह सब चोटिल हो गएं। उसके भाई जसविंद्र (30) को
कुछ ज्यादा चोटे आई। जब वह अस्पताल पहुचे तो डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर
दिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
कालेज गई खुशी हुई लापता, अनजान नंबर से मांगी 60 लाख की फिरौती
.png)





