बेटी को जान से मारने की धमकी
लड़की के ताऊ राजेश कुमार ने बताया कि खुशी के पिता नरेश कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके पास खेती लायक कुछ जमीन है। जिससे परिवार का गुजारा चल रहा है। शारदा रादौरी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। सोमवार की सुबह वह रोजाना की तरह कालेज के लिए गई थी। जिसके बाद दोपहर करीब 𝟐 बजकर 𝟓𝟎 मिनट पर वह गांव से कुछ ही दूरी पर गांव की ओर पैदल आती दिखाई दे रही है। लेकिन घर नहीं पहुंची। देर शाम तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
- जिस नंबर से आया कॉल उसकी छीनने की एफआईआर दर्ज
रात को नरेश के पास अनजान नंबर से काल आया। काल करने वाले उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यदि बेटी चाहिए, तो 𝟓𝟎 लाख रुपये व गहने दो। इसके कुछ देर बाद फिर उसी नंबर से काल आई। काल करने वाले कहा कि यदि गहने नहीं है, तो 𝟔𝟎 लाख रुपये देने होंगे। पैसे कहा देने हैं। इस बारे में उसने कल फोन करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपित ने काल कट कर दी। यह फोन आने के बाद से ही नरेश व उसके परिवार के लोग दहशत में है।
जिस पर वह पुलिस के पास पहुंचे और मामले की सूचना दी। रादौर थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि शिकायत पर तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिस नंबर से कॉल आया है वह इंद्री के एक गांव के युवक का है। जिसने इसके छीने जाने की रिर्पोट दर्ज करवा रखी है। लेकिन मामले में सच्चाई क्या है इस बारे जानकारी जुटाई जा रही है।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
सड़क
हादसा: बेकाबू कार पलटी, एक
की मौत
.png)





