गठबंधन उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे दुष्यंत चौटाला
सिरसा news। ऐलनाबाद के गांव पोहड़का में जजपा के स्टार प्रचारक व उपमुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला द्वारा गठबंधन उम्मीदवार गोविंद कांडा के प्रचार में पहुंचने पर
किसानों की तरफ से उनका काले झंडे दिखाकर जबरदस्त विरोध किया गया। वही किसानों ने दुष्यंत चौटाला व भाजपा
सरकार के खिलाफ किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की गई। किसानों का कहना है कि जब तक तीनों
कृषि कानून वापस नहीं होते किसानों द्वारा भाजपा और जजपा का विरोध लगातार जारी
रहेगा।
गौरतलब
है कि आज दुष्यंत चौटाला के ऐलनाबाद में गठबंधन उम्मीदवार गोबिंद कांडा के पक्ष में
प्रचार करने पहुंचने की खबर जैसे ही किसानों को लगी किसान उनका विरोध करने
कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए ओर विरोध शुरू कर दिया। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच
दुष्यंत चौटाला ने प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद आगे के
कार्यक्रम के लिए निकल गए।
किसान नेता सिकंदर रोड़ी का कहना है कि दुष्यंत चौटाला जो कि किसानी परिवार से संबंध रखते हैं वही उनके पड़दादा देवीलाल किसानों के लिए ता उम्र संघर्ष करते रहे। लेकिन आज उनका पोता बीजेपी की गोद में बैठ गया है। सिकंदर रोड़ी ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते 700 किसान शहीद हो गए हैं। उसी के विरोध में ऐलनाबाद के चुनाव में किसान गठबंधन उम्मीदवार की जमानत जप्त करवाने का काम करेंगे और दुष्यंत चौटाला आज जिस भी जगह जाएंगे उनका इसी तरह से हर जगह विरोध किया जाएगा।
वही
एक अन्य किसान वीरेंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों और जवानों को
आमने-सामने करने का काम किया है, और लगातार किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। वीरेंद्र सिंह ने कहा जाति धर्म के नाम
पर वोट लेने के लिए ये सब किया जा रहा है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 11 महीने से किसान बॉर्डर पर बैठा हुआ है। लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा
आज जवान और किसान परेशान है। वही अगर कोई सुखी है तो केवल कुर्सी
वाले। कहा कि जजपा-भाजपा का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों कृषि कानून वापस
नहीं हो जाते। इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
कालेज
गई खुशी हुई लापता, अनजान नंबर से मांगी 60 लाख की फिरौती
.png)





